एम्बुलेंस न मिलने से खाट पर ले जाना पड़ा शव, आप भी देंखे तस्वीर

बुरहानपुर/ब्यूरो। स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती तस्वीर सामने आई है। जहां कुछ लोग पोष्टमार्टम करवाने के लिए शव को खाट पर लेकर जाते हुए दिख रहे हैं। पूरा मामला बुरहानपुर जिले के आदिवासी बाहुल्य धुलकोट क्षेत्र का बताया जा रहा है। शव को खाट पर ले जाने का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो शासन-प्रशासन के विकास कार्यों की पोल खोलती हुई दिखाई दे रही है।

विडियो मे आप देख सकते हो धुलकोट के सैलानी बाबा फालिया में युवक की सांप के डसने से मौत हो जाती है। सड़क मार्ग खराब होने और पुलिया का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण पुलिया से बड़े वाहन नहीं निकल पाते है। 

जानकारी के अनुसार मृतक युवक के परिजन कैसे पीएम करवाने के लिए शव को खटिया के सहारे ले जा रहे हैं। मृतक की मौत होने के बाद उसे बुरहानपुर से एंबुलेंस से लेकर गए। वहीं पुलिया का हिस्सा खराब होने के कारण वाहन नहीं जा सका। इसके बाद परिजनों ने अपने कंधे पर खटिया के सारे शव को उठाकर लेकर गए।

सावधान! हाथों और पैरों में दिखते हैं दिल की बीमारी के ये संकेत

शादी के 6 साल बाद बिपाशा-करण के घर आएगा नन्हा मेहमान

फिर दर्ज हुई आमिर खान के खिलाफ शिकायत, भारतीय सेना के अपमान का लगा आरोप

Related News