दिवाली पर अपनों को भेजे यह संदेश और दें ट्रक भरकर बधाई

दिवाली हिंदू धर्म में मनाया जाने वाला बड़ा पर्व माना जाता है. ऐसे में कार्तिक महीने की अमावस्या के दिन दीपावली मनाई जाती है और इस बार यह 27 अक्टूबर को है. ऐसे में इस मौके पर सभी अपने दोस्तों रिश्तेदारों और अपनों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं और अगर आप भी अपने दोस्तों को बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं शुभकामना संदेश, जो आप अपने अपनों को भेज सकते हैं. आइए देखते हैं.

* होठों पे हंसी दिलो में ख़ुशी, गम का कभी नाम न हो, आपको दुनियाँ की सारी खुशियाँ मिले,उन खुशियों का कभी साम न हो। शुभ दीपावली… 

* नव दिप जले नव फुल खिले नित नई बहार मिले दिपावली के पावन अवसर पर आपको माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले आपको मेरी ओर से दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ……

* सोने का रथ चाँदी की पालकी, बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई, देने आपको और आपके परिवार को, दीवाली की बधाई ।

* तमाम जहाँ जगमगाया, फिर से त्योहार रोशनी का आया, कोई तुम्हे हमंसे पहले ना देदे बधाइयाँ, इसलिए,ये पैगाम ए मुबारक सबसे पहले तुमको भिजवाया “दीवाली मुबारक”

* पूजा की थाली, रसोई मे पकवान. आँगन मे दिया, खुशिया हो तमाम. हाथों मे फुलझारिया, रोशन हो जहाँ. मुबारक हो आपको दीवाली मेरी जान… लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे, हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे, भगवान आपको दे इतने पैसे, की आप चिल्लर पाने को तरसे. शुभ धनतेरस !!

* कुमकुम भरे कदमों से, आए लक्ष्मी जी आपके द्वार, सुख संपाति मिले आपको अपार , दीपावली की शुभकामनायें करे स्वीकार !! शुभ दीपावली

* रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं लाये हर शहर यूँ लगे मानो अयोधया हो आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये

* दीवाली है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान, सुख और समृधि की बहार , समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार

* इस दीवाली के अवसर पर हम चाहते हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से यही दुआ है कि सब हसरतें पूरी हो आपकी और आप मुस्कुराएं दिल ओ जान से !

* दीप से दीप जले तो हो दीपावली उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत दिल से दिल मिले तो हो दीपावली

* धन लक्ष्मी से भर जाये घर हो वैभव अपार खुशियो के दीपो से सज्जित हो सारा संसार आंगन आये बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार मन आंगन मे भर दे उजाला दीपो का त्योहार.

26 अक्टूबर को है रूप चौदस, जानिए क्यों मनाते हैं यह त्यौहार

इस दिवाली घर पर इस तरह मेकअप कर आप भी लग सकती है बॉलीवुड दिवा, जाने

धनतेरस और दिवाली वाले दिन जरूर करें इस शंख का पूजन

Related News