VIDEO : दिशा पटानी ने हवा में लगाईं खतरनाक छलांग, देखकर हो जाओगे हैरान

बॉलीवुड में एक्शन हीरोइन के तौर पर मशहूर दिशा पटानी हर बार ही अपने कातिलाना अंदाज़ के कारण जानी जाती हैं. आपको बता दें दिशा भी अपने बॉयफ्रेंड टाइगर से कुछ कम नहीं है. हाल ही में दिशा का एक वीडियो सामने आया है जिसके जरिए उन्होंने ये साबित कर दिखाया है कि वो भी एक्शन लेडी बन सकती हैं.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं दिशा ने बड़े ही शानदार अंदाज़ में हवा में कूदकर किक मारी है. इस वीडियो को दिशा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए दिशा का ऐसा अलग अंदाज़ सामने आया है जो आपने भी पहले कभी नहीं देखा होगा. दिशा लगातार गोल घूमकर किक मार रही हैं. दिशा ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि- Everyday makes a difference, chilling with @rakeshyadav13

दिशा ने ये तो साबित कर दिखाया है कि फिटनेस के मामले में वो भी बिलकुल अपने बॉयफ्रेंड टाइगर की ही तरह हैं. इस वीडियो को शेयर करने के कुछ ही घंटों में लाखों लोगों ने देख लिया था और हर कोई उनकी तारीफ कर रहे था. वहीं उनके वर्क फ्रंट की बात करे तो दिशा जल्द ही फिल्म 'भारत' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान, कैटरीना कैफ और सुनील ग्रोवर दिखाई देंगे.

VIDEO: एक्साइटमेंट में आकर बच्चों के ऊपर ही गिर पड़ी उर्वर्शी रौतेला

आदेश श्रीवास्तव के बेटे पर लगा मारपीट करने का आरोप

Release Date : फरहान अख्तर की अटकी फिल्म को मिली रिलीज़ डेट, इस दिन आएगी सामने

Related News