मैने किसी को मलाई-मक्खन नहीं लगाया इसलिए मुझे बोरिंग कहा : दिया मिर्ज़ा

इन दिनों हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन यौन उत्पीड़न के मामले में सुर्खियों में बने हुए है. अब तक लगभग 51 एक्ट्रेस सहित आम महिलाये उन पर यौन शोषण का आरोप लगा चुकी है. सोशल मीडिया पर #mee too नाम से एक कैम्पेन भी चल रहा है जिसमे सभी वो सभी महिलाये जुड़कर खुद के साथ हुए यौन शोषण मामले को सामने ला रही है. और इस कैम्पेन में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्ज़ा भी जुड़ गई है. बड़ी ही बेबाकी से दिया ने अपनी राय और इंडस्ट्री के अपने अनुभव शेयर किये है. दिया ने कहा कि 'उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए किसी को मलाई-मक्खन नहीं  लगाया इसलिए लोगों ने उन्हें बोरिंग तक कह डाला.'

कास्टिंग काउच के मामले में दिया का कहना है कि, "हमें हार्वे विंस्टीन पर मीडिया में फैसला सुनाने से पहले उन हालात के बारे में सोचना चाहिए जो इस तरह के लोगों को अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करने का मौका देते हैं. मुझे लगता है इससे बदतर हालात नहीं हो सकते कि कोई पुरुष अपनी ताकत का इस्तेमाल औरत या किसी पुरुष के यौन उत्पीड़न के लिए करे..."

दिया ने आगे कहा कि, "मैं पिछले 20 साल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हूं. मैंने देखा है कि कैसे युवा कामयाबी की सीढ़ी चढ़ने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. वे यह नहीं समझते हैं कि शॉर्टकट कभी भी कामयाबी का टिकाऊ रास्ता नहीं है. इस तरह के युवाओं के साथ होने वाली चीजों का जिम्मा आखिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों के सिर ही क्यों मढ़ा जाए? अगर आप काम मांगने की समझ रखते हैं तो आप इस बात की समझ भी रखने के काबिल हैं कि कब आप से काम के बदले समझौता करने के लिए कहा जा रहा है. इसके बाद चॉयस सिर्फ आपकी है. मैंने कभी भी प्रभावशाली लोगों को मलाई-मक्खन लगाकर फायदा लेने की राह नहीं अपनाई. इसकी वजह से मुझे बोरिंग भी कहा जाता था. मैंने इस शब्द को बेइज्जती नहीं बल्कि सम्मान सूचक शब्द के तौर पर लिया."

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

सुजाना मुखर्जी का इंस्टाग्राम पर झलका बोल्ड LOOK

मलयालम फिल्मों के जाने-माने Actor दिलीप आज मना रहे अपना 50वां बर्थडे

रंगीले व दिलफेंक आमिर का नहीं चला सीक्रेट.. जादू, एक हफ़्ते में इतना रोकड़ा वसूला

 

Related News