दिल्ली में कोरोना मामलों के साथ ही टीकाकरण में भी इजाफा

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में फिर इजाफा देखा जा रहा है, लेकिन टीकाकरण के लिए भी लोग रिकॉर्ड संख्या में अस्पतालों का रुख कर रहे हैं. दिल्ली में सोमवार को कुल 39,742 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. ये एक दिन में टीकाकरण का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 13 मार्च को 39,853 लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी. 

दिल्ली में सोमवार को वैक्सीन का पहला डोज पाने वाले लाभार्थियों की संख्या 29,690 तक पहुंच गई है. इनमें 60 साल से अधिक उम्र के 21,622 और 45-59 साल के को-मॉर्बीड 3,429 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. इसके साथ ही 2,996 फ्रंटलाइन वर्कर्स और 1,643 हेल्थ केयर वर्कर्स को पहला वैक्सीन दी गई. इसके साथ ही 15 मार्च को वैक्सीन का दूसरा डोज पाने वालों की तादाद 10,052 दर्ज की गई है. उम्र के आधार पर जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को प्राइवेट सेंटर्स पर 22,100 स्लॉट्स उपलब्ध थे, इनमे टीकाकरण के लिए 15,917 लोग पहुंचे, जो कुल उपलब्धता का 72.02 फीसदी है.

वहीं, सरकारी केंद्रों पर 37,000 स्लॉट्स उपलब्ध थे, जबकि टीकाकरण के लिए 23,825 लोग ही पहुंचे. जो कुल उपलब्धता का 64.39 फीसदी है. दिल्ली में सोमवार को 3 माइनर AEFI के मामले भी दर्ज हुए.

वित्त मंत्रालय ने बीमा क्षेत्र में 74 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति के लिए पेश किया विधेयक

सेंसेक्स में 397 अंकों की गिरावट, निफ्टी 15000 के अंक तक आया नीचे

लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ आज से खुला

 

Related News