इंदौर। प्रदेश में इस साल के अंत में विधान सभा चुनाव होना है, जिसके लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां युद्ध स्तर पर चुनाव की रणनीति बना रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज इंदौर पहुंचे, शहर के सिख युवकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अभय प्रशाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की। सिख यूथ एसोसिएशन आफ इंदौर एवं खालसायी खेल गतका एसोसिएशन के के अध्यक्ष सच सलुजा ने कहा की हमने आज पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात की है। प्रतिनिधिमंडल द्वारा कमलनाथ से कहा गया की आपकी सरकार में प्रदेश के गुरुद्वारा साहेब दी गई ग्रांट एवं तीर्थ दर्शन योजना में सिख धर्मस्थल शामिल किए गए थे। उसका हम दिल से धन्यवाद देते हैं और हमारा पूरा समाज कोई भाजपा का वोट बैंक नहीं है। उन्होंने कमलनाथ से कहा की हम आपको यकीं दिलाते है की समाज के युवा आपके साथ है और आपकी फिर से सरकार बनाने में अपनी महत्ति भूमिका निभाएंगे। सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल की इस मुलाकात के बाद चुनावी कमलनाथ ने कहा की कांग्रेस पार्टी सभी धर्मों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। हमारी सरकार आने पर हम वो हर कार्य करेंगे जो समाज के उत्थान में सहायक होंगे। MBA चायवाला के खिलाफ थाने में हुई शिकायत, बंद हुए आउटलेट कमलनाथ का बड़ा दावा हमारे संपर्क में है भाजपा के विधायक ढोल बजा कर लाड़ली बहने करेंगी CM शिवराज का स्वागत, वृहद सम्मेलन में जुटेंगी एक लाख महिलाएं