वनकबारा बीच के पास अचानक डूबी नाव, बचाव अभियान के लिए तैनात किए ‘उन्नत और हल्के हेलीकाप्टर’

कोरोना के कारण दुनियाभर में हड़कंप मचा हुआ है वही इस बीच देश से आए दिन कई तरह मामले सामने आते रहते है वही एक और मामला सामने आया है जिसमे भारतीय तटरक्षक बल ने दीव के वनकबारा बीच के समीप एक डूबती नाव से 7 मछुआरों को बचाया। 

बता दे कि मंगलवार को जारी एक ऑफिशियल बयान में इसकी खबर दी गई। मछली पकड़ने की नाव में कुछ गड़बड़ी हो गई थी तथा वह बीच के समीप ही समुद्र में फंस गई थी। दीव प्रशासन से सोमवार रात 8 बजे इसकी तहरीर प्राप्त होने पर तटरक्षक बल ने पोरबंदर से स्वदेश निर्मित ‘उन्नत तथा हल्के हेलीकाप्टर’ को इस बचाव अभियान के लिए तैनात किया।

वही ठंडे मौसम तथा अंधेरे में वनकबारा बीच, जो कि पोरबंदर से 175 किमी दूर मौजूद है, वहां पर बचाव कार्य आरम्भ किया गया। बयान में बताया गया कि घने अंधेरे तथा समुद्र में तमाम मुश्किलों के बाद भी कुशल पायलटों ने पोरबंदर से एयरक्राफ्ट लॉन्च के एक घंटे के अंदर ही बचाव अभियान पूरा कर लिया तथा सातों मछुआरों को सुरक्षित बचा लिया गया। बयान में बताया गया कि चालक दल के सभी सात सदस्यों को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया।

51 वर्षीय युवक ने किया नाबालिग लड़की का यौन शोषण, हुआ गिरफ्तार

एक बार फिर सर्चिंग में आया अक्षरा सिंह का ये बेहतरीन गाना

ओडिशा मेंपटरी से उतरकर नदी जा गिरे मालगाड़ी के छह डिब्बे

Related News