फैनी की क्षति का आकलन करने पहुंचे पीएम मोदी ने की पटनायक की जमकर तारीफ

कोलकाता : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में चक्रवात फैनी के कारण हुई क्षति का आकलन करने के लिए सोमवार को हवाई सर्वेक्षण किया। यहां उन्होंने प्रभावित इलाकों का जायजा लिया और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक भी की। 

ओडिशा पहुंचे पीएम मोदी, तूफ़ान प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण

पटनायक की हुई जमकर तारीफ 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ने कहा, 'राज्य और केंद्र सरकार के बीच अच्छा संवाद रहा। मैं भी निरीक्षण कर रहा था। ओडिशा के लोगों ने जिस तरह हर निर्देश का पालन किया सरकार उसकी सराहना करती है।' पीएम मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की तारीफ की। इससे पहले रविवार को केंद्र सरकार ने दावा किया था कि फैनी के कारण पैदा हालात की जानकारी लेने के लिए प्रधानमंत्री माेदी ने दाे बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से संपर्क करने का प्रयास किया था। लेकिन दाेनाें बार कहा गया कि ममता दाैरे पर हैं और उनके आने पर बात करवा दी जाएगी। दूसरी बार भी यही जवाब दिया गया।

मतदान की गहमागहमी के बीच तेल कंपनियों ने दिया बड़ा तोहफा

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कहा, यहां तूफान से लड़ने के लिए सबने मिल-जुल कर काम किया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बहुत अच्छा काम किया। ओडिशा के लोगों ने भी बहुत अच्छा काम किया है। बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा हुई। केंद्र सरकार की ओर से एक हजार करोड़ रुपये और जारी किए जाएंगे। 

राजनाथ सिंह का दावा, कहा- मेरे सामने कोई चुनौती नहीं

वाराणसी से रद्द हुआ नामांकन, तो सुप्रीम कोर्ट पहुंचे तेज बहादुर यादव

बंगाल में फिर मतदान के दौरान हिंसा, भाजपा उम्मीदवार को वोट डालने से रोका

Related News