वायनाड से चुनाव लड़ना राहुल गाँधी का गलत फैसला, हम वापस नहीं लेंगे प्रत्याशी - CPI

वायनाड: सीपीआई नेता डी राजा ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से वाम दलों के प्रत्याशी के विरुद्ध कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मैदान में उतरने का जमकर विरोध किया है और कहा कि यह 'अदूरदर्शी' फैसला है. बता दें राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और कई कांग्रेसी नेताओं के साथ गुरुवार को वायनाड लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.

डी राजा ने कहा है कि, 'वायनाड से राहुल गांधी को मैदान में उम्मीदवार बना कर कांग्रेस देश की जनता को क्या संदेश देना चाहती है? एक तरह से वे राहुल गांधी को सीपीआई और वामदलों से लड़ने के लिए बाध्य कर उन्हें शर्मिंदा कर रहे हैं.'  वायनाड लोकसभा सीट से एलडीएफ प्रत्याशी सीपीआई के पी पी सुनीर हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राजग ने तुषार वेल्लापल्ली को उम्मीदवार बनाया है. यह सवाल करने पर कि क्या वाम दल अपना प्रत्याशी वापस लेने पर विचार कर रहे हैं तो राजा ने कहा है कि, 'बिल्कुल नहीं.' उन्होंने कहा है कि, 'हम अपना प्रत्याशी वापस नहीं लेंगे और हमारा प्रचार जोर-शोर से चल रहा है.' 

डी राजा ने कहा है कि वाम मोर्चा निरंतर कह रहा है कि सभी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक ताकतों को एकसाथ मिलकर लड़ना चाहिए और भाजपा तथा इसके सहयोगियों को मात देनी चाहिए. चुनाव प्रचार के लिए केरल आए डी राजा ने कहा है कि, 'हमारा प्राथमिक मकसद भाजपा और राजग गठबंधन को हराना है, ताकि संविधान, लोकतंत्र और देश के धर्मनिरपेक्ष ढांचे की रक्षा की जा सके.'

खबरें और भी:-

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की 12 लोकसभा सीटों के लिए जारी की सूची, इन्हे मिला मौका

लोकसभा चुनाव: अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं ओवैसी, विरोधी बोले- हारेंगे AIMIM अध्यक्ष

चुनाव आयोग के स्पष्ट निर्देश, अगर 24 घंटे के भीतर नहीं हुआ ये काम तो होगी कार्यवाही...

 

Related News