सलमान के NGO से लिया था चेक मगर मरीजों को नहीं मिली सुविधा

जयपुर। लोकप्रिय अभिनेता सलमान खान को तो आप जानते ही होंगे। अब सलमान को लेकर राजस्थान में फिर से चर्चाऐं हैं। जी नहीं यह चर्चा काले हिरण मसले को लेकर नहीं है दरअसल यह चर्चा हो रही है सलमान खान के एनजीओ बीईंग ह्यूमन फाउंडेशन द्वारा झुंझनूं मेें आयोजित किए गए कैंप को लेकर।

जी हां, कैंप को लेकर अनियमितता का एक बड़ा मामला सामने आया है। मगर यह अनियमितता सरकारी तौर पर बरती गई है। दरअसल यहां पर जो मरीज आॅपरेशन करवाने के लिए आते हैं उनके लिए सुविधा जुटाने हेतु बड़े पैमाने पर राशि तो ले ली गई लेकिन इन लोगों को सुविधा नहीं दी गई।

दरअसल सलमान के एनजीओ से 3 लाख उनअस्सी हजार 4 सौ चैसठ रूपए चेक पेमेंट लेकर इन मरीजों को 4 लाख रूपए में चश्मे दिए जाने की बात कही गई थी। एनजीओ ने रकम दे दी थी लेकिन इन लोगों को चश्मे नहीं दिए गए। दरअसल चश्मों की खरीदी तक नहीं की गई। कथित तौर पर कहा गया है कि यह राशि क्षेत्र के सीएमएचओ ने ले ली है। दरअसल एनजीओ की ओर से चेक सीएमएचओ डाॅ. एसएन धौलपुरिया को दिया गया था।

ईद सलमान की फिल्मों के उत्सव का वक्त होता है....

सलमान की ऑनस्क्रीन बहन का नया पर्दापण....

मनवीर ने तोड़ी शादी पर चुप्पी, जानिए क्या कहा

 

 

 

Related News