गरीबों की मदद करने के चक्कर में ट्रोल हुए सलमान खान के जीजा

आप तो जानते ही हैं कि इस समय देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है, और ग़रीबों और ज़रूरतमंदों की मदद करने वाले हाथ भी बढ़ रहे हैं. इस समय आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ तक सभी गरीबों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. कई सेलेब्स ने अब तक पीएम और सीएम राहत कोषों के अलावा सीधे ज़रूरतमंदों की मदद के लिए भी हाथ आगे बढ़ाया है.

 

ऐसे में अब सलमान ख़ान के ब्रदर-इन-लॉ अतुल अग्निहोत्री ने लॉकडाउन में रोज़ी-रोटी का संकट झेल रहे आदिवासियों और डेली वेज वर्कर्स के खाने का इंतज़ाम किया है लेकिन इसी के कारण वह ट्रोलिंग का शिकार हो गए हैं. जी हाँ, बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने अतुल की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किये हैं और इनके साथ उन्होंने बताया कि, ''अतुल ने 550 आदिवासी परिवारों और रोज़ कमाने-खाने वालों की मदद की है और वो ऐसा रोज़ कर रहे हैं. अतुल सीधे ऐसे परिवारों के पास जाकर भोजन बांट रहे हैं.'' इस समय सुनील ने इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ हग्स की इमोजी भी बनायी और फिर मज़ाक करते हुए लिखा- ''सॉरी, हग्स नहीं. सोशल डिस्टेंसिंग.''

इन तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि अतुल ग़रीबों को अंडे और खाने की साम्रगी बांट रहे हैं. ऐसे में अतुल के इस प्रयास की कुछ लोग तो तारीफ़ कर रहे हैं लेकिन कुछ लोगों ने फोटो सेशन करवाने के लिए उनकी खिंचाई भी की है. एक यूज़र ने इसपर लिखा कि, ''दान देना तो ठीक है पर फोटो क्यों खिंचवा रहे हो.'' वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है कि ''यह देखकर अच्छा लगा, आप लोग मदद कर रहे हो, मगर फोटो खिंचवाने से दान लेने वाले को शर्मिंदगी महसूस होती है. अगर आप वाकई मानवता की सेवा करना चाहते हो, तो मोबाइल और कैमरे घर छोड़कर जाया करें.''

दो बेटियों के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया यह फिल्म निर्माता

पति संग रोमांटिक हुईं सोनम कपूर, किस करते हुए वीडियो हो रहा वायरल

ट्रोल होने से परेशान हैं तमन्ना भाटिया, कहा- 'मैं अभी बेरोजगार हूँ'

Related News