कोरोना से अब तक 1.12 लाख हुए संक्रमित, इतने पॉजीटिव मरीजों ने गवाई जान

लॉकडाउन जैसे प्रभावी कदम उठाने के बाद भी कोरोना वायरस के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 5600 से अधिक नए मरीज सामने आए हैं. इसको मिलाकर देश में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1.12 लाख के पार चला गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में गुरुवार(21 मई) सुबह 8 बजे तक कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1,12,359 तक पहुंच गई है. देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 3435 तक पहुंच गया है.

आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ा कदम, भारतीय कंपनियों से खरीदे जाएंगे हथियार

इस मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में फिलहाल 63,624 एक्टिव मामले हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके अलावा देश में 45300 मरीज कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

कई लोगों को ​तूफान ने बनाया मौत का शिकार, कंट्रोल रूम में मौजूद रही सीएम ममता बनर्जी

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि देश में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में अकेले अब तक कुल 39,297 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 10,318 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं 1390 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में कोरोना के सबसे ज्यादा 13,191 मामले अब तक सामने आ चुके हैं. यहां 5882 मरीज इससे ठीक हो चुके है, वहीं 87 लोगों की इसके कारण मौत हुई है.

पूर्व पीएम राजीव गाँधी की पुण्यतिथि पर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कांग्रेस ने भी किया ट्वीट

पश्चिम बंगाल में तूफ़ान अम्फान ने मचाई तबाही, गवर्नर ने जारी किया Video

उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिए संकेत, 25 मई से शूरू हो सकती घरेलू उड़ानें

Related News