मध्य प्रदेश में अपने पाँव फैलता जा रहा है कोरोना वायरस

मध्य प्रदेश में कोविड संक्रमण ने और भी तेजी पकड़ ली है। प्रदेश में शनिवार को 2,040 नए कोविड संक्रमित पाए जा चुके है। अब प्रदेश में कोविड संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 6,849 हो  चुका है। सीहोर में एक कोविड संक्रमित व्यक्ति की जान जाने का केस भी सुनने को मिला है। प्रदेश में कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कुल 11 केस थे, जिसमें सभी रिकवर हो चुके हैं। 24 घंटे में कोविड संक्रमित 234 लोग रिकवर हुए हैं। राज्य में कोविड के संक्रमण दर 2.97 फीसदी दर्ज हुई है, वहीं रिकवरी दर 97.83 प्रतिशत है। 

यहां मिले सबसे ज्यादा संक्रमित: शनिवार को प्रदेश के 4 शहरों में 100 से अधिक कोरोना संक्रमित भी मिल चुके हैं। इंदौर में 621, राजधानी भोपाल में 434, ग्वालियर में 280 और जबलपुर में 152 नए केस सुनने को मिले है। इंदौर में हर दिन  कोविड के 500 से ज्यादा केस देखने को मिल रहे हैं। शुक्रवार को 618 कोरोना मरीज पाए गए थे। भोपाल में भी कोविड संक्रमण की तेजी धीमी होती दिखाई दे रही है। शुक्रवार को जहां प्रदेश में  कोविड के 347 मरीज मिले थे, तो वहीं शनिवार को उससे अधिक 434 नए मरीज सामने आ चुके है। ग्वालियर और जबलपुर में भी कोरोना संक्रमित मरीज निरंतर बढ़ने लगे है।

छोटे शहरों में कोरोना की स्थिति: प्रदेश के छोटे शहरों में भी कोरोना संक्रमण के केस और भी तेजी से बढ़ते जा रहे है। शनिवार को उज्जैन 63, सागर 53, रतलाम  48, विदिशा  35, खंडवा  31 और टीकमगढ़ में 30 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश के अन्य हिस्सों की बात करें तो शनिवार को  बैतूल 22, मुरैना 21, खरगौन  20, शहडोल 20, छतरपुर 19, सतना 17, छिंदवाड़ा 14, नीमच 14, बुरहानपुर 13, सिवनी  13, दतिया 12, धार 12, अनुपपुर 10, नरसिंहपुर 8, सीहोर 8, मंदसौर 7, दमोह 7, निवाड़ी 6, रीवा 6, अशोकनगर 5, बालाघाट 5, कटनी 3,  अलीराजपुर 2, देवास 2, गुना 2, होशंगाबाद 2, रायसेन 1 और हरदा  में 1 नया संक्रमित मरीज मिल चुके है।

VIDEO: शिल्पा शेट्टी ने की ऐसी हरकत की भड़की किरण खेर, बोली- 'तुम इतनी कंजूस हो...'

हैदराबाद में खतरनाक सड़क हादसा, सॉफ्टवेयर इंजीनियर की गई जान

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा कोरोना, 4 जज हुए संक्रमित

Related News