कोरोना से बड़ी राहत! संक्रमितों मामलों में आई भारी गिरावट

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना महामारी का आतंक अभी भी बना हुआ है इस बीच बीते 24 घंटे में देशभर से कोरोना वायरस के 18,346 नए केस सामने आए हैं। जबकि बीते 24 घंटों के चलते कोरोना वायरस से 29,639 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं, जिसके पश्चात् कोरोना से अब तक स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 3,31,50,886 हो गया है। वहीं सक्रीय मामलों का आंकड़ा देश में फिलहाल 2,52,902 है, जो कुल मामलों का 0.75 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में रिकवरी रेट अब 97.93 प्रतिशत हो गया है।

इस बीच मंत्रालय ने खबर दी कि भारत में दैनिक सकारात्मकता दर 1.61 प्रतिशत है, जो बीते 36 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.66 प्रतिशत है, जो 102 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। बता दें कि देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 18,346 नए मामलों और 263 मौतों में केरल से सामने आए 8,850 नए मामले और 149 मौतें भी सम्मिलित हैं।

वही बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में 263 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब 4,49,260 हो गई है। वहीं कोरोना के कुल रोगियों का आंकड़ा 3,38,53,048 हो गया है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि भारत में सोमवार को कोरोना संक्रमण के लिए 11,41,642 नमूनें टेस्ट किए गए, जिसके पश्चात् देश में सैंपल टेस्टिंग की संख्या अब 57,53,94,042 हो गई है। बता दे कि अभी तक देशभर से कोरोना वायरस पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुआ है इसलिए अभी भी उचित सावधानी बरते जाने की अत्यधिक आवश्यकता है।

लखीमपुर में कैसे किसानों को रौंदती चली गई जीप, सामने आया हैरतअंगेज़ Video

लखीमपुर हिंसा: पिटाई, ब्रेन हेमरेज और घिसटने से हुई 8 मौतें, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने NEC को दिए पूर्वोत्तर के विकास में तेजी लाने के निर्देश

Related News