सावधान! अभी थमा नहीं है कोरोना का कहर, 24 घंटों में फिर सामने आए इतने संक्रमित केस

नई दिल्ली: कोरोना की धीमी होती गति के बीच भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 12,830 नए केस सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के सक्रीय मरीज अब कम होकर 1,59,272 हो गए हैं, जोकि बीते 247 दिनों में सबसे कम है. वहीं 446 व्यक्तियों की मौत बीते 24 घंटों में देश में महामारी के चलते हुईं. बीते 24 घंटों में 14,667 लोग महामारी को मात देकर स्वस्थ भी हुए. जिसके पश्चात् कोरोना से अब तक स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा देश में 3,36,55,842 हो गया है. भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज 106.14 करोड़ से ज्यादा है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कल कोरोना संक्रमण के लिए 11,35,142 नमूनें टेस्ट किए गए. कल तक कुल 60,83,19,915 नमूनें टेस्ट किए जा चुके हैं.

कोरोना अपडेट:- कुल मामले: 3,42,73,300 सक्रिय मामले: 1,59,272 कुल रिकवरी: 3,36,55,842 कुल मौतें: 4,58,186 कुल टीकाकरण: 1,06,14,40,335

वही दूसरी तरफ देश में कोरोना के मामलों के हालात को लेकर AIIMS कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ संजय राय का कहना है कि देश हर्ड इम्यूनिटी की ओर आहिस्ता-आहिस्ता बढ़ रहा है। संक्रमण के ज्यादा फैलने के कारण अब कोरोना के मामलों में अधिक उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिल रहा है। आने वाले वक़्त में कोरोना के मामलों में और कमी भी देखने को मिल सकती है। डॉ. जुगल किशोर भी कोरोना मामलों में कमी को व्यक्तियों के शरीर में पहले से उपस्थित कोरोना की एंटीबॉडी से जोड़कर देखते हैं।

टी-20 विश्व कप: IND vs NZ के बीच आज होगा कड़ा मुकाबला, किसके सर सजेगा जीत का ताज

'WHO द्वारा भारतीय वैक्सीन को शीघ्र मान्यता दी जाए', G 20 सम्मेलन में बोले PM मोदी

जानिए कौन है आर्यन को जेल से घर ले जाने वाले शाहरुख खान के बॉडीगार्ड?

Related News