रिटायर्ड असिस्टेंट कमिश्नर के कांस्टेबल बेटे ने की आत्महत्या, सामने आई चौंकाने वाली वजह

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे में एक पुलिस कांस्टेबल ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। घटना मुंब्रा क्षेत्र की है। कांस्टेबल स्वपनिल बुधवंत बीते 1 महीने से छुट्टी पर था तथा उसे इसी हफ्ते ड्यूटी पर लौटना था। एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, स्वपनिल किसी बीमारी से पीड़ित था। उसी के लिए उसने छुट्टी ली थी। बीमारी से परेशान होकर आकर ही उसने खुदखुशी कर ली। 

प्राप्त खबर के मुताबिक, 40 वर्षीय स्वनिल ने सोमवार को अपने घर में जहर खा लिया। जब घरवालों ने उसे कमरे में पड़ा देखा तो तुरंत उसे मुंबई के मुलुंद हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। लेकिन जहर का प्रभाव इस कदर हो चुका था कि उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। फिलहाल पुलिस ने स्वपनिल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। 

आरभिंक तहकीकात में तो यही सामने आया है कि बीमारी से तंग आकर स्वपनिल ने आत्महत्या की। लेकिन फिर भी पुलिस इस मामले को हर एक एंगल से खंगाल कर तहकीकात कर रही है। कहा जा रहा है कि स्वपनिल के पिता भी पुलिस फोर्स में असिस्टेंट कमांडेंट थे। अब वो रिटायर हो चुके हैं। बेटे की मौत की खबर से उनका रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में मातम पसरा हुआ है।

बढ़ते कोहरे की वजह से रद्द हुई कई हवाई यात्राएं और कई ट्रेन भी लेट

आंध्र प्रदेश में भाई और बहन के बीच सत्ता को लेकर घमासान, शर्मिला क्या कांग्रेस के लिए साबित होंगी तुरुप का इक्का?

मालदीव के नक्शे कदम पर निकला बांग्लादेश, भारत के खिलाफ कर रहा ये काम

Related News