कैराना में पलायन के बाद वापस लौटे हिन्दू परिवारों से मिले सीएम योगी, बोले- पीड़ित हिन्दुओं से मिलना गुनाह नहीं

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैराना पहुंचकर उन हिंदू परिवारों के साथ मुलाकात की, जिन्होंने बढ़ते अपराध के कारण वह जगह छोड़ दी थी. ये परिवार अब वापस लौट आए हैं. सीएम योगी ने कहा कि, ‘उन परिवारों से मिला हूं जो पिछली सरकार के सियासत के अपराधीकरण के शिकार हुए थे. वो अब वापस एक चुके हैं उनमें भरोसा जगा है. सरकार अपनी रणनीति पर कार्य कर रही है. बच्चों महिलाओं में विश्वास बढ़ा है.’ सीएम योगी ने कहा कि, ‘चुनाव अभी दूर है और पीड़ित हिन्दू हैं तो उससे मिलना जुर्म नहीं है.’

सीएम योगी के साथ वो परिवार भी रैली स्थल पर गए जिन परिवारों के साथ भी सीएम योगी ने मुलाकात की. सीएम योगी ने विजय मित्तल के घर जाकर उनकी पत्नी अदिति और उनसे मुलाकात की है. इसके साथ ही, शिवकुमार जिनकी हत्या कर दी गई थी, उनकी पत्नी रेखा और उनके भाई विनीत से सीएम योगी ने मुलाकात की. इनके साथ ही विनोद सिंघल जिनकी दुकान में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, उनके बेटी, बेटे, पत्नी और भाई से भी सीएम योगी मिले.

सीएम योगी ने कहा कि, ‘2017 के बाद अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत सरकार ने जो एक्शन लिया, उसके परिणामस्वरूप इस कस्बे में शांति आई, काफी सारे परिवार वापस आए हैं. मैंने कुछ उन परिवारों के साथ बातचीत की, जो पिछली सरकारों के राजनीतिक अपराधीकरण के शिकार हुए थे.’

संयुक्त राष्ट्र ने लीबिया के आगामी चुनावों के लिए दोहराया अपना समर्थन

पंजाब विधानसभा आज बुलाएगी अहम् बैठक

सिंगापुर के लिए उड़ाने बढ़ाने वाली दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बना साउथ कोरिया

Related News