'10 मार्च को इनकी पूरी गर्मी शांत करवा देंगे..', सपा-RLD पर फिर बरसे योगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि वो (अखिलेश यादव) एक बार फिर नया लिफाफा लेकर आ रहे हैं. सिर्फ लिफाफा नया है. सामान अभी भी पुराना ही है. सीएम योगी ने कहा 10 मार्च के बाद, इनकी पूरी गर्मी ठंडी करवा देंगे.

सीएम योगी ने बुलंदशहर में कहा कि, कोरोना वायरस (Covid-19) महामारी पूरे विश्व में तबाही मचा रही है, मगर यहां आकर अब खत्म भी हो रही है. कोरोना से बचाव के लिए जो भी हो सकता था, भाजपा की सरकार ने वो सब किया. उन्होंने कहा कि, ‘जो लोग वैक्सीन के विरुद्ध प्रचार कर रहे थे और कहते थे कि ये मोदी की वैक्सीन है, उनके मुंह पर जनता ने तमाचा मारा है. क्योंकि जनता ने वैक्सीन की खुराक लगवाई और अब चुनाव में विरोधियों को हार की खुराक भी लगानी है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, ‘जब में आया था, तब यूपी में आंतक और दहशत का माहौल था. बेटियां सुरक्षित नहीं थीं. पांच वर्षों में कोई दंगा नहीं हुआ है. लोगों को अलर्ट करने की आवश्यकता है. दंगाई सर उठाएंगे तो कुचल दिए जाएंगे.’

कभी सिंगर तो कभी नेता कुछ ऐसा था मनोज तिवारी शुरूआती करियर

केजरीवाल बोले- पंजाब में बनना चाहिए धर्मान्तरण विरोधी कानून, दिल्ली में इसी मुद्दे पर चुप्पी

सिद्धू ने 6 महीने से खुद नहीं भरा 4 लाख का बिजली बिल, पंजाब में फ्री बिजली का वादा कर रही कांग्रेस

Related News