CM योगी पहुंचे गोरखपुर, कहा- नहीं है भाजपा मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर पहुंचने पर कहा कि जो योजनाऐं चल रही हैं और जो काम किया जा रहा है उसे लेकर अधिकारियों से चर्चा की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के मंत्रियों पर किसी भी तरह से भ्रष्टाचार के आरोप नहीं हैं। उनका कहना था कि क्षेत्र में ऐसी पक्की सड़कें बनाई जाऐंगी

जो देश के विकास में कीर्तिमान स्थापित करेंगी। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में टीकाकरण की शुरूआत की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार से गोरखपुर, कुशीनगर, आजमगढ़, वाराणसी के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ प्रथम चरण के तहत कुशीनगर पहुंचे।

यहां उन्होंने टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया था। उन्होंने एक्यट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम, एईएस, कालाजार के टीकाकरण अभियान की शुरूआत की। वे आज कसयां में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनका कहना था कि कौशल विकास उन्नयन से युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

CM ने किया टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

जब CM योगी से मिलने पहुंचे सिख युवक को निकालना पड़ गई कृपाण

हमेशा निशाने पर रहने वाली UP पुलिस योगी राज में हुई सख्त

 

Related News