शांतिपूर्ण तरीके से हुआ नगर परिषद चुनाव मतदान सम्पन्न

भीकनगाव से आत्माराम पटेल की रिपोर्ट

भीकनगाव। नगर परिषद चुनाव का प्रचार खत्म होते ही मतदान की बारी आई जिसमे आज नगर में सुबह 7 बजे से ही मतदाता मतदान केंद्रों पर मतदान करने पहुंचने लगे वही नवरात्रि महापर्व होने पर सुबह थोड़ी संख्या कम रही 9 बजे से मतदाताओं की संख्या बड़ने लगी। 

15 वार्डो में मतदान हुआ

वही पुलिस व्यवस्था भी अधिक संख्या में रही जिन्होंने शांति तरीके से चुनाव मैदान में व्यवस्था संभाल रखी थी। सयुक्त कलेक्टर, एसडीओपी संजू चौहान, एसडीएम सिराली जैन, एडिसनल SP, झिरनिया थाना प्रभारी, गोगावा थाना प्रभारी, भीकनगाव थाना प्रभारी सौरभ बाथम दल बल के साथ कानूनी व्यवस्था में लगे हुए थे। वही इस बार मतदान बहुत ही शांति पूर्ण रूप से हुआ। शाम 5बजे तक 72.99% मतदान सम्पन्न हुआ। 

पुरुष भी हो सकते हैं स्तन कैंसर का शिकार, दिखते हैं ये लक्षण

2 शादियां टूटने के बाद अब इस एक्टर से जुड़ा श्वेता तिवारी, क्या करने जा रही है तीसरी शादी?

'मैं पूरे दिन बीमार रहती थी, कुछ महीने काफी कठिन थे', प्रेग्नेंसी को लेकर बोलीं बिपाशा

Related News