'मैं पूरे दिन बीमार रहती थी, कुछ महीने काफी कठिन थे', प्रेग्नेंसी को लेकर बोलीं बिपाशा
'मैं पूरे दिन बीमार रहती थी, कुछ महीने काफी कठिन थे', प्रेग्नेंसी को लेकर बोलीं बिपाशा
Share:

प्रेग्नेंसी के शुरुआती महीने ज्यादातर लोगों के लिए मुश्किल भरे होते हैं। इस लिस्ट में केवल आम महिलाएं ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस बिपाशा बसु (bipasha basu) भी शामिल हैं। उनके साथ भी ऐसा ही हुआ है। जी दरअसल हाल ही में एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बिपाशा बसु (bipasha basu) ने इस बारे में बताया है। जी दरअसल उन्होंने खुलासा किया है कि उन्होंने क्या-क्या झेला। मैगजीन को उन्होंने बताया कि, 'वह बहुत मुश्किल से कुछ खा-पी पाती थीं। उनका वजन भी काफी कम हो गया था।' जी हाँ और उन्होंने बताया कि उनको ठीक होने में कुछ महीने लगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि 'बेबी को शायद मीठा पसंद नहीं। इसी वजह से स्वीट डिश खाने के लिए हमेशा तैयार रहने वाली मैं मिठाइयों की ओर देखती तक नहीं।'

खास होगी मेहमानों की लिस्ट ऋचा और अली की शादी में आएँगे हॉलीवुड के स्टार

आपको बता दें कि जल्द बिपाशा बसु (bipasha basu) और उनके पति करण सिंह ग्रोवर पेरेंट्स बनने वाले हैं। जी दरअसल उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके यह खुशखबरी लोगों के साथ बांटी थी। वहीं अब Harper's Bazaar को दिए गए इंटरव्यू में बिपाशा बसु (bipasha basu) ने बताया, ''मेरे सामने जो आया उसके लिए किसी भी तरह की तैयारी काम नहीं आई। मेरी प्रेग्नेंसी के शुरुआती कुछ महीने काफी कठिन थे। लोग मॉर्निंग सिकनेस की बात करते हैं, मैं पूरे दिन बीमार रहती थी। या तो मैं बिस्तर पर होती थी या लू में। मैं बहुत मुश्किल से कुछ खा पाती थी और मेरा वजन काफी घट गया था। कुछ महीने बीतने के बाद ही मेरी सिकनेस कुछ कम हुई।''

सुप्रीम कोर्ट से किंग खान को बड़ी राहत, जानिए क्या है मामला

इसी के साथ क्रेविंग्स के बारे में बिपाशा बसु ने बताया, ''मुझे कोई तेज क्रेविंग नहीं होती थी। हालांकि कभी-कभी थोड़ी देर के लिए कुछ खाने का मन हो ता था। मुझे नमकीन चीजें खाने का मन होता था और किसी भी मीठी चीज से दूर भागती थी। यह बदलाव ही था क्योंकि मैं हमेशा मीठा खाने वाली रही हूं। लेकिन दुख की बात है कि बेबी को मीठा पसंद नहीं है।''

'तुम कौन होते हो री-इमेजिन करने वाले', बिना नाम लिया नेहा पर एआर रहमान का तंज

नोरा से लेकर जैकलीन तक को अन्वेषी जैन ने छोड़ा पीछे, वीडियो वायरल

आशा पारेख को मिलेगा दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -