चॉकलेट से बना है ये घर, देखते ही मुँह में आ जाएगा पानी

आज तक आपने कई ड्रीम होम देखते होंगे या फिर सिर्फ उनके बारे में सुना होगा लेकिन पेरिस में असलियत में एक ड्रीम होम बना हुआ है. जी हाँ.... फ्रांस के पेरिस में एक कॉटेज बनाया गया है जो पूरी तरह से चॉकलेट का बना हुआ है. वैसे चॉकलेट लवर्स के लिए तो ये घर किसी ड्रीम होम से कम नहीं है. आपको बता दें इस घर को फेमस चॉकलेट डिजाइनर जीन-लूक डेक्लूजिउ ने डिजाइन किया है.

इस घर की सबसे ज्यादा खासियत ये है कि इसमें छत, दीवार से लेकर, फायरप्लेस, घड़ी, आलमीरा उसमें रखी किताबें, कैंडल स्टैंड सभी चॉकलेट की बनी हुई हैं. जी हाँ... यानी कोई चाहे तो इस पूएर घर को खा सकता है.

सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस घर में बेड, फ्लॉरपॉट और छोटा सा तालाब भी चॉकलेट का बनाया हुआ है. सबसे ज्यादा आश्चर्य करने वाली बात तो ये है कि ये घर सिर्फ देखने के लिए नहीं है बल्कि इसका आकार इतना बड़ा है कि इसमें आप रह भी सकते हैं. जी हाँ.... सोशल मीडिया पर तो इस कॉटेज की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

सड़क पर बही चॉकलेट की नदी, देखकर सभी के मुँह में आ गया पानी

अगर उंगली में अटक गई है अंगूठी तो निकालने के लिए अपनाए ये आसान तरीका

यंहा इंजन के साथ लोगों ने खिंचवाई सेल्फ़ी

Related News