चीन की ये झील इंद्रधनुष की तरह बदलती है रंग

दुनिया में कई रहस्य हैं जिनके बारे में शायद ही सभी को पता होगा. ऐसा ही रहस्य है इस झील का, जिसकी आज हम आपसे बात करने जा रहे हैं. जी हाँ, एक ऐसी झील जो रहस्य से भरी है. यह झील चीन के शांक्शी प्रांत में स्थित है और इस झील का नाम ‘युंगचेन सॉल्ट लेक’ है. आज तक इस झील को जिसने भी देखा है वो आश्चर्यचकित रह गया हैं. दरअसल में इस झील की ख़ास बात यह है कि यह मौसम और तापमान के साथ अपने रंग बदलती है. इस झील को 50 करोड साल पुराना बताया जाता है. यह चीन के शांक्शी प्रांत की युंगचेन सिटी के साउथ में देखने को मिलती है. यहाँ रहने वाले लोगों का कहना हैं कि इस झील से पिछले 6 हजार सालों से नमक निकाला जा रहा हैं और वो भी बहुत ही शुद्ध. यहाँ पर लोग इसे देखने मात्र के लिए आते हैं और इसके साथ लोग तस्वीरें भी क्लिक करवाते हैं.

इस झील का नाम तीर्थयात्रियों में ‘डेड सी’ के नाम से मशहूर भी हो चुका हैं. कहते हैं कि जैसे-जैसे तापमान और मौसम बदलता है वैसे -वैसे इस झील का रंग बदलता है. कभी इस झील का रंग बैंगनी नज़र आता है तो कभी हरा. खबरों के अनुसार इस झील को दुनिया में सोडियम सल्फेट पैदा करने वाली तीसरी सबसे बड़ी झील कहा जाता हैं. यह झील कुल 120 स्क्वेयर किमी में फैली हुई है यह देखने में बहुत ही खूबसूरत हैं. आइए दिखाते हैं आपको इसकी कुछ तस्वीरें.

यहाँ होता है गायों का ब्यूटी कॉम्पिटिशन

छोटी सी चींटी के बारे में ये तथ्य हैरान कर देंगे

इतिहास में सबसे ज्यादा जीने वाला शख्स

Related News