अब जेब में रखने से ही चार्ज हो जाएगा आपका मोबाईल

कई तरह के उपकरणों के बाद अब कपड़ों से भी मोबाइल फोन और टेबलेट चार्ज किए जा सकेंगे। नॉटिंग्घम की एक यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने ऐसा सोलर पैनर बनाया है जिसे कपड़े की जेब में लगाया जाएगा। मोबाइल की बैट्री खत्म होने पर डिवाइस को जेब में रखने पर वह चार्ज हो जाएगा। इसे नाम दिया गया है चार्जिंग डॉक। शोधकर्ताओं की टीम के मुताबिक, एक फोन को चार्ज करने में 2000 पैनल की जरूरत होगी। पूरे पैनल का आकार 3 मिमी लंबा और 1.5 मिमी चौड़ा है।

पैनल तैयार करने वाले शोधकर्ताओं की माने तो सोलर पैनल की इस तकनीक से कार्बन के उत्सर्जन को कम किया जा सकेगा और वही कपड़ों की जेब एक पॉवर बैंक की तरह काम करेगी। जहां किसी भी तरह के सॉकेट की जरूरत नहीं होगी। सोलर पैनल से चार्जिंग के दौरान इंसान को किसी तरह का अहसास नहीं होगा। जेब में लगी चिप को रेजिन से कवर किया गया है जिससे कपड़ों को धाेने पर उस पर पानी का असर नहीं होगा। कपड़े आम तरह के टेक्सटाइल का ही अहसास देंगे। जेब में लगे  2000 सोलर सेल्स किसी भी स्मार्ट फोन को चार्ज करने के लिए पर्याप्त होंगे।

टीम के प्रमुख डियास ने बताया इलेक्ट्रिक पावर के लिए ई-टेक्सटाइल एक जरूरत है जिस पर कभी काम नहीं किया गया। लेकिन यह तकनीक लोगों को स्मार्ट टेक्सटाइल यानी हाईटेक कपड़ों को पहनने के लिए प्रेरित करेगी। वायरलेस चार्जिंग का आइडिया क्रोएशिया के वैज्ञानिक टेस्ला ने 19वीं शताब्दी में पेश किया था। उनके कॉन्सेप्ट मुताबिक इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड की उपस्थिति में दो चीजों के बीच पावर ट्रांसफर की जा सकती है। 

चॉकलेट से बना है ये घर, देखते ही मुँह में आ जाएगा पानी

अब मंदिर की तरह नजर आएगा यह रेलवे स्टेशन

अमिताभ का फ़ोन हुआ खराब, ट्वीटर के जरिए फैंस से मांगी मदद

Related News