होली पर राशिनुसार करें इन मन्त्रों का जाप, चमक उठेगी किस्मत

फाल्गुन माह की पूर्णिमा को होली का त्यौहार मनाया जाता है। होली पूरे देश में हिंदुओं द्वारा मनाया जाने वाला विशेष त्योहार है। यह हिंदू कैलेंडर के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। वही इस बार होली बुधवार, 8 मार्च, 2023 को मनाई जाएगी तथा 7 मार्च को होलिका दहन होगा। ऐसे में होलिका दहन के दिन कई ऐसे मंत्र है जिनका जाप आप कर सकते हैं तथा उनसे लाभ ले सकते हैं। आइए जानते हैं उन मन्त्रों के बारे में जिनके जाप से आप कामयाबी हासिल कर सकते हैं।

मेष राशि  'ॐ नमः भगवते वासुदेवाय'

वृषभ राशि  ॐ भूर् भुवः स्वः। तत् सवितुर्वरेण्यं। भर्गो देवस्य धीमहि। धियो यो नः प्रचोदयात्।

मिथुन राशि  'ॐ श्री क्षीं क्लीं'

कर्क राशि  'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडाय नमः'

सिंह राशि  हनुमान चालीसा एवं गायत्री मंत्र

कन्या राशि  'ॐ नमः नारायणाय'

तुला राशि  'ॐ क्लीं कृष्णाय नमः'

वृश्चिक राशि  हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का पाठ

धनु राशि  ॐ भूर् भुवः स्वः। तत् सवितुर्वरेण्यं। भर्गो देवस्य धीमहि। धियो यो नः प्रचोदयात्।

मकर राशि  'ॐ नमः भगवते वासुदेवाय'

कुंभ राशि  'ॐ ऐ ह्रीं श्री लक्ष्मीदेव्यै नमः'

मीन राशि  हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का पाठ

बताया जाता है इन मन्त्रों और पाठ से आप लाभ पा सकते हैं तथा खूब कामयाबी हासिल कर सकते हैं। आप सभी को बता दें कि होली का त्यौहार सभी के लिए विशेष होता है तथा इस दिन लोग यदि राशि के मुताबिक, मन्त्रों का जाप करें तो उन्हें लाभ हो सकता है।

एक बार जरूर ट्राय करें काबुली चने के कबाब, आसान है रेसिपी

होली पर बालों में लग जाए रंग तो ना हो परेशान, अपनाएं ये टिप्स

होली के बाद इन घरेलु नुस्खों से छुड़ाए स्किन पर लगे जिद्दी रंग

Related News