संत हिरदाराम साहिब जी का मनाया 117वां अवतरण दिवस, श्रद्धापूर्वक किया याद

भोपाल/ब्यूरो। बैरागढ़ में शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा विद्यासागर पब्लिक स्कूल में परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी का 117वां अवतरण दिवस बुधवार को अनूठे ढंग से मनाया गया। कक्षा नर्सरी से केजी 2 तक के विद्यार्थियों ने गीत, कविताएं और भजन सिंधी भाषा में प्रस्तुत कर संतजी को श्रद्धापूर्वक याद किया। 

इस कार्यक्रम में करीब 90 विद्यार्थियों ने शिरकत की। श्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने वाले बच्‍चों को पुरस्‍कार देकर उत्‍साहित किया गया। इस कार्यक्रम में डायरेक्ट भगवान दामानी के अलावा संस्था की एकेडमिक हेड, श्रीमती जयश्री मूर्ति, प्रधानाध्यापिका मिष्टी वासवानी और कोऑर्डिनेटर्स उपस्थित थे। संत ज्ञानदीप सेवा मंडली ग्राम बेहटा में संत परमहंस हिरदाराम साहिब जी का 117वां अवतरण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बोरवन क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को 'मज़ो थो मारे, त्याग थो तारे' जैसे संत जी के अनमोल वचनों को आत्मसात करना चाहिए, क्योंकि युवा पीढ़ी हुक्का क्लबों में मजे की तलाश कर रही है। 

मंडली के संस्थापक लोकूमल आसवानी, एमआइसी सदस्य राजेश हिंगोरानी, अशोक मारन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय बोरवन क्लब एवम बैरागढ़ दाल आइल एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश आसवानी, शुजालपुर समाज सेवी खुशीराम आचार्य, मनोहर लाल विधानी, रमेश वाधवानी, डॉक्टर भोजवानी अध्यक्ष हेमंत आसवानी, दीपू वासनदानी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हर्षा मूलचंदानी ने किया और पंडित जय वाजपेई ने आभार माना।

'शादी की बात की तो जान से मार दूंगा', कांग्रेस के इस नेता पर महिला ने लगाए दुष्कर्म के आरोप

मंत्रालय में युवक ने लगाई फांसी, डॉ. रमन ने CM बघेल से पूछ डाला ये सवाल

महिलाओं में अच्छी फर्टिलिटी का संकेत देते हैं ये लक्षण

Related News