एमपी : मस्‍जिद में नमाज पड़ने के लिए एकत्रित हुए 40 लोगों पर मामला हुआ दर्ज

भोपाल: मध्‍यप्रदेश के छिंदवाड़ा के चौराई स्‍थित एक मस्‍जिद में शुक्रवार को मौजूद 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ये सभी वहां नमाज के लिए एकत्र हुए थे. लॉकडाउन के बावजूद ये सभी लोग एकसाथ एक जगह पर मौजूद थे. चौराई के स्‍टेशन इनचार्ज ने बताया, ‘ये सभी धारा 144 का उल्‍लंघन कर रहे थे. मस्‍जिद में ये नमाज पढ़ रहे थे. यह मामला महामारी अधिनियम व इससे संबंधित धाराओं के तहत दर्ज कर लिया गया है. ’

वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकथाम के लिए देश भर में 25 मार्च से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. इसके साथ ही कई जगहों पर धारा 144 भी लागू है. इसका मुख्य मकसद कई लोगों का एक जगह पर इकठ्ठा होने से रोकना है. फिर भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है.  

आपको बता दें कि यह धारा तभी लागू की जाती है जब लोगों के भीड़ से किसी तरह के खतरे की संभावना हो. इसके लागू होने के बाद इलाके में पांच या उससे अधिक लोग एक जगह मौजूद नहीं होने चाहिए. इसका उल्‍लंघन करने वालों को तीन साल तक की कैद की सजा हो सकती है.

ग्वालियर : बीएसएफ के अफसर ने 13 दिन में जीती कोरोना से जंग

Hydroxychloroquine से कैसे संभव हुआ कोरोना का इलाज , जाने इसके साइड इफेक्ट्स

इंदौर से भागे युवक की 20 वर्षीय बहन को भी हुआ कोरोना

Related News