जलन को कम करता है कपूर

हमारे देश में कपूर का इस्तेमाल पूजा में आरती के लिए किया जाता है.पर क्या आपको पता है आयुर्वेद में कपूर को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. इसके इस्तेमाल से कई सेहत सम्बन्धी समस्याओ से छुटकारा पाया जा सकता है.

आज हम आपको कपूर के कुछ फायदों के बारे में बताने जा रहे है,   1-सर्दी जुकाम की समस्या में कपूर का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है. इसके इस्तेमाल से सर्दी जुकाम की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए थोड़े से ओलिव आयल में बराबर मात्रा में कपूर को मिलाकर सीने में मालिश करने से जुकाम ठीक हो जाता है और साथ ही जमा हुआ कफ भी निकल जाता है.   2-अगर आपके नाखूनों में फंगस हो गयी है तो आप कपूर के इस्तेमाल से इसका इलाज कर सकते है. इसके लिए थोड़े से नारियल के तेल में कपूर को मिलाकर रोज अपने नाखुनो की मसाज करे. कपूर में भरपूर मात्रा में  एंटीबायोटिक गुण मौजूद होते है जो नाखुनो की फंगस को ठीक करने में सहायक होते है.   3-जलने पर भी कपूर के इस्तेमाल से जलन को कम किया जा सकता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए थोड़े से नारियल के तेल में कपूर की डालकर जलने वाले स्थान पर लगाने से जलन में आराम मिलता है और साथ ही जले का निशान भी नहीं पड़ता है.

 

सब्जिया भी पहुंचा सकती है सेहत को नुकसान

आँखों की जलन को दूर करती है तुलसी की पत्तिया

खट्टे फलो के सेवन से ठीक हो सकती है यूरिन इन्फेक्शन की समस्या

Related News