गरबा पांडाल पर पत्थरबाजी करने वालो के घरों पर चला बुल्डोजर

मंदसौर से संदीप गुप्ता की रिपोर्ट

मंदसौर। सीतामऊ थाना अन्तर्गत के ग्राम सुरजनी में दो दिन पुर्व नवरात्रि पर्व पर आयोजित गरबे में पथराव करने वाले आरोपियो को चिंहित कर उनके मकान तोड़ने की कार्यवाही प्रारम्भ हुई है मोके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। प्रशासन द्वारा कल ही आरोपियों के अवैध मकानों को चिन्हित कर उनपर नोटिस चस्पा किये थे जिनपर आज बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त किया जा रहा है। 

प्रशासन ने 3 मकानों को चिन्हित किया है जिसमे अनुमानित 5 करोड़ रुपये की भूमि पर बने मकानों को प्रशासन द्वारा तोड़ने की कार्यवाही अभी की जा रही है। इस पूरी कार्यवाही पर जिला पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारी नजर बनाए हुए है। 

अवैध निर्माण तोड़ने के दौरान सीतामऊ पुलिस के साथ सुवासरा थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय ,शामगढ़ टीआई कमलेश प्रजापति , अफजलपुर टीआई कमलेश सिंगार सहित फोर्स लेकर सुरजनी पहुंचे है। साथ ही सीतामऊ एसडीएम संदीप शिवा, तहसीलदार वैभव जैन, नायब तहसीलदार टीना मालवीय, एसडीओपी निकिता सिंह, सीतामऊ टिआई दिनेश प्रजापति मौके पर मुस्तेद है।

विश्व यूथ शतरंज ओलंपियाड में भारत ने पनामा को दी करारी मात

सोशल मीडिया पर बोल्डनेस का कहर ढा रही scarlett johansson

'हनुमानजी के वस्त्र ने ठेस पहुंचाई', 'आदिपुरुष' पर भड़के नरोत्तम मिश्रा

Related News