महिलाओ के सम्मान में अनोखी शादी, दूल्हे के घर बारात लेकर पहुंची दुल्हन

बिहार : सदियों से यह रीत रही कि दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर जाता है. लेकिन बिहार के नवादा में एक अनोखी शादी देखने को मिली जहां महिलाओ के सम्मान को बढ़ावा देने के लिए एक दुल्हन बारात लेकर दूल्हे के घर गई. लड़के वालो के घर बारात लेकर पहुंची दुल्हन का दरवाजे पर दूल्हे ने गुलदस्ता देकर वेलकम किया.

हमेशा से समाज में महिलाओ को सम्मान देने के लिए प्रयास किए जाते रहे है लेकिन यह दिलचस्प शादी नवादा शहर के बुध सेवा नगर में आयोजित हुई थी.यहाँ के रहने वाले राष्ट्रपति पदक विजेता डॉ. सुमन सौरभ और राजेंद्र प्रसाद के बेटे की शादी हो रही थी.

सौरभ सुमन ने महिलाओ को सम्मान देने के लिए अनोखी शादी का आयोजन करने का मन बनाया और इसी के तहत ऐसा किया गया. मीडिया से बात करते हुए डॉ. सुमन सौरभ ने बताया कि जिस मुद्दे को लेकर उन्हें समाज में एक पहचान मिली, उसी को ध्यान में रखते हुए उनकी इच्छा हुई कि उनकी होने वाली खुद उनके घर बारात लेकर पहुंचे ताकि लोगों की महिलाओं के प्रति सोच बदले.

दुल्हन की नहीं थी एक भी लड़की दोस्त, तो लड़को की टोली के साथ ही कराया ब्राइड फोटोशूट

Video : शादी को यादगार बनाने के लिए इस दुल्हन ने अपने कपड़ो में लगा ली आग

मंडप में बैठने से पहले लड़के वालो ने उतरवाए दुल्हन के कपडे

मंडप से दूल्हे को उठाने वाली लड़की का अभी तक नहीं चला पता

 

Related News