इस फूल को खिलते हुए देखने मात्र से इंसान को मिल जाता है सब कुछ

आप सभी जानते ही होंगे कि हमारी प्रकृत्ति में, इस ब्राह्माण में कई ऐसी चीज़े हैं जो देखने मात्रा से मन को सुकून मिल जाता है. ऐसे में नदियां हों या तालाब, फूल हों या पेड़-पौधे, झील हो या समुद्र सभी को देखकर एक अजीब सा सुकून मिलता है. इन्ही में एक है ब्रह्म कमल. कहते हैं यह सफेद रंग का अद्भुत सा दिखने वाला कमल का फूल है जिसे सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी का रूप माना जाता है. कहते हैं हिमालय की ऊंचाइयों पर मिलने वाला इस फूल का अपना पौराणिक महत्व है और इसे मात्र देखने से सभी मनोकामना पूरी हो जाती है. इस फूल के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यह सभी व्यक्तियों की इच्छाओं को पूरा करता है.

आप सभी को बता दें कि यह कमल सफेद रंग का होता है जो देखने में असल में बहुत आकर्षक दिखाई देता है और इसके बारे में विस्तार में पौराणिक कहानियों में भी लिखा है. आप सभी को बता दें कि इस कमल से संबंधित एक बहुत प्रसिद्ध मान्यता यह है कि ''जो भी व्यक्ति इस फूल को देख लेता है तो उनकी हर इच्छा पूरी हो जाती है. इसे खिलते हुए देखना आसान नहीं होता क्योंकि ये देर रात में खिलता है और जिसके खिलने का समय कुछ घंटे ही रहता है. ब्रह्म कमल का यह फूल साल में एक बार ही खिलता है और इसके दर्शन बहुत ही दुर्लभ होते हैं.'' इसी के साथ ब्रह्म कमल को लेकर एक पौराणिक मान्यता यह भी है कि ''जिस कमल पर सृष्टि के रचयिता खुद ब्रह्मा विराजमान हैं वही ब्रह्म कमल है, इसकी रचयिता ब्रह्माजी ने उत्पत्ति की थी.''

इसी के साथ इसकी दूसरी पौराणिक कहानी यह है कि ''जब पांडव जंगल में वनवास काट रहे थे तब द्रौपदी भी उनके जंगल गई थीं. द्रौपदी, कौरवों द्वारा हुए अपने अपमान को भूली नहीं थीं और इसके साथ ही वन की यातनाएं भी उन्हें मानसिक दे रही थीं लेकिन जब उन्होंने पानी की लहर में बहते हुए सुनहरे कमल को देखा तो उनके सभी दर्द खत्म हो गए. द्रोपदी को एक अलग ही खुशी मिली थी जो उन्हें अलग सी आध्यात्मिक ऊर्जा दे रही थी और इसका एहसास द्रोपदी को सुखद रूप से हो रहा था.''

पौराणिक कथा: अविवाहित कुंती ने दिया था कर्ण का जन्म और बहा दिया था नदी में

आपके पैर की ऊँगली बता सकती है आपकी लव मैरिज होगी या अरेंज मैरिज

अगर इस समय दिख जाए मकड़ी तो समझ जाइए करोड़ो के मालिक बनने वाले हैं आप

Related News