Box Office: वीकेंड पर 'सब कुशल मंगल' ने पकड़ी रफ़्तार, किया इतने करोड़ का कारोबार

नई दिल्ली: वर्ष 2020 की पहली फिल्म 'सब कुशल मंगल' (Sab Kushal Mangal) बॉक्स ऑफिस पर 3 जनवरी को रिलीज हो गई है। फिल्म का कॉमिक फ्लेवर दर्शकों को ख़ासा पसंद आ रहा है। फिल्म में ड्रामा कॉमेडी और रोमांस का कॉम्बिनेशन शानदार है। एक अनुमान के अनुसार, फिल्म ने तीसरे दिन 9 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसके चलते फिल्म की कुल कमाई 24 करोड़ रुपए की हो चुकी है।

इस फिल्म से मशहूर अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे के पुत्र प्रियांक शर्मा और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन की बेटी रीवा किशन ने बॉलीवुड में पदार्पण किया है। फिल्म के गानों को भी बहुत पसंद किया जा रहा है। सब कुशल मंगल' फिल्म की कहानी भी काफी जबरदस्त है। फिल्म की कहानी बिहार के प्रचलित 'पकड़ौआ विवाह' (Pakdauwa Vivah) के आसपास घूमती है, 'पकड़ौआ विवाह' में लड़कों का अपहरण कर उनकी शादी जबरदस्ती किसी लड़की से करा दी जाती है।

इस फिल्म में भी आपको ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा। ये फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है। फिल्म में अक्षय खन्ना झारखंड के बाहुबली का रोल करते नज़र आ रहे है, जो लड़कों का अपहरण कर जबरन उनकी शादी करवा देता है। फिल्म में अक्षय खन्ना का नाम बाबू भंडारी है।

Box Office: 17 दिन बाद भी जारी है सलमान खान की दबंगई, इतना हुआ दबंग 3 का कुल कलेक्शन

विदेशों में भी धमाल मचा रही अक्षय की Good Newwz, तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड

लाल सिंह चड्डा की शूटिंग के लिए हिमाचल पहुंचे आमिर खान, करीना के साथ आएँगे नज़र

Related News