कफ को कम करता है काली मिर्च और मिश्री का उपयोग

सर्दी के इस मौसम में सबसे आसानी से किसी को भी सर्दी जुखाम हो जाता है. ऐसे में सर्दी के मौसम में खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. लेकिन कहीं ना कहीं से इन्फेक्शन लग ही जाता है. अगर ऐसे में आपको कहीं से इन्फेक्शन भी जाता है तो आप कुछ घर के उपाय कर सकते हैं. जी हाँ, बहुत बार ऐसा होता है कि हम बार बार डॉक्टर के पास जाना नहीं चाहते. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं इससे बचने के कुछ उपाय.

कफ को दूर करने के लिए कुछ घरेलु उपाय:

* मिश्री और काली मिर्च का इस्तेमाल: सर्दी के मौसम की रात में अक्सर ख़ासी बढ़ जाती है, इसका कारण रात में अधिक सर्दी होना, मिश्री और काली मिर्च के मिश्रण का प्रयोग आप कैसे कर सकते है, इस प्रयोग से आपकी खांसी को तो आराम मिलता ही है साथ ही आपको बलगम की बीमारी से भी निजात मिल जाएगा .

इस प्रकार करें काली मिर्च और मिश्री का प्रयोग:

* सबसे पहले काली मिर्च और मिश्री को बराबर मात्र में लें और इसको ग्राइंड कर इसको बारीक कर लें.

* इस मिश्रण का प्रयोग आप रात को सोते समय करें. इस मिश्रण को पानी के साथ प्रयोग न करें, इस मिश्रण का प्रयोग आप चाय में मिला कर दिन में दो बार भी कर सकते हैं.

* यह मिश्रण आपके इम्यून सिस्टम को बढ़ता है तथा आपके कफ को भी कम करने में मदद करता है.

* यदि डायबिटीज के मरीज हैं तो इसका इस्तेमाल न करें, इसका प्रभाव आपकी सेहत पर भी हो सकता है.

Black Tea पीने से नहीं बढ़ेगी आपकी उम्र, हमेशा रहेंगे जवां

वजन घटाने में कारगर है मशरूम

कभी ना रोकें आने वाली छींक, जा सकती है जान

Related News