'भाजपा केवल नाम बदलती है, जनता अब सरकार बदलेगी..', CM योगी पर अखिलेश यादव का तंज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नज़दीक आते ही समाजवादी पार्टी (सपा) ने सत्ता वापसी के लिए पूरी जान लगा दी है. अखिलेश यादव निरंतर समाजवादी विजय रथ यात्रा निकाल रहे हैं. अखिलेश यादव ने आज झांसी में रथ यात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. 

अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि योगी सरकार ने केवल जगहों के नाम बदले हैं. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द यूपी की जनता अपनी सरकार बदलने जा रही है. अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी में युवाओं, किसानों और व्यापारियों ने योगी सरकार से निजात पाने का निर्णय कर लिया है. उन्होंने कहा कि यूपी में सपा की सरकार बनने से यहां के किसानों को लाभ होगा. अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यदि सरकार ने अपना वादा पूरा किया होता तो लॉकडाउन में जनता और नौजवानों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता.

अखिलेश ने कहा कि सरकार ने लैपटॉप, मोबाइल देने का वादा किया था. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये सरकार जनता को लैपटॉप क्यों देगी. अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे बाबा मुख्यमंत्री तो लैपटॉप चलाना ही नहीं जानते, यदि जानते तो उसकी अहमियत को समझते.

विपक्षी दल अपने दम पर बीजेपी से नहीं लड़ सकते: दिनेश शर्मा

वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान के 100 वर्ष हुए पूरे, समरोह में पहुंचकर सीएम योगी ने की इनसे मुलाकात

केरल में राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव

 

 

Related News