भाजपा नेता का आरोप, कहा- ठाकरे सरकार ने रोक दी महाराष्ट्र की प्रगति

मुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन वाली सरकार पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता किरीट सोमैया ने विकास कार्यों में बाधा पैदा करने के आरोप लगाए हैं. सौमैया ने कहा कि शिवसेना सरकार ने करोड़ों के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर पाबन्दी लगा दी है. सोमैया ने एक वीडियो के जरिए अपनी बात रखी. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा साझा बजट के माध्यम से पूरी की जाने वाले प्रोजेक्ट्स को भी शिवसेना की सरकार ने रोक दिया है. 

सोमैया ने इल्जाम लगाया कि प्रोजेक्ट रोकने के बहाने से उद्धव ठाकरे की सरकार ने महाराष्ट्र की उन्नति रोक दी है. किरीट सोमैया ने इस वीडियो में कहा है कि, 'महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार ने सबसे पहला कार्य किया कि 18 लाख करोड़ रुपये के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर रोक लगा दी. जिसमें 8 लाख करोड़ रुपये के छोटे छोटे हजार प्रकल्प है और बड़े प्रकल्प भी हैं '

सोमैया ने आगे कहा कि 'इन प्रोजेक्ट्स में नागपुर समृद्धि महामार्ग, सभी शहरों के मेट्रो प्रकल्प, सभी गावों के शहरों से जोड़ने वाली सड़कों के प्रकल्प, नेशनल ड्रिंकिंग वाटर प्रोजेक्ट, ये सभी योजनाओं में केंद्र और प्रदेश सरकार को बराबर के पैसे देने वाले थे. ये स्थगित करने के बयान के कारण शिवसेना सरकार ने महाराष्ट्र की उन्नति रोक दी है.'

भारतीय बास्केटबाल के यह खिलाड़ी डोपिंग परीक्षण में हुआ विफल, राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी ने किया निलंबित

महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप: मुक्केबाज सोनिया सहित इस खिलाड़ी ने फाइनल में जगह

मायावती का ऐलान, कहा- NRC मुद्दे पर अपने पुराने स्टैंड पर ही कायम रहेगी बसपा

 

Related News