BJP ने नियुक्त किए छिंदवाड़ा समेत 6 लोकसभा सीटों के पर्यवेक्षक

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी लोकसभा की तैयारी में जुट गई है। चुनाव की रणनीति को लेकर पार्टी में बैठकों का दौर जारी है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर छिंदवाड़ा सहित 6 सीटों पर पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं। इन सीटों पर पर्यवेक्षक टिकट के लिए रायशुमारी कराएंगे। इनमें विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 5 सांसदों की सीटें भी सम्मिलित हैं। भारतीय जनता पार्टी ने मुरैना में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल एवं दमोह में जगदीश देवड़ा को पर्यवेक्षक बनाया है। इसके अतिरिक्त छिंदवाड़ा के लिए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं विनोद गोटिया को जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं, गोपाल भार्गव एवं इंदर सिंह परमार को जबलपुर की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसमें MLA का चुनाव लड़ने वाले सांसदों की 5 सीट मुरैना, दमोह, सीधी, जबलपुर एवं होशंगाबाद सम्मिलित हैं। इसके अतिरिक्त कांग्रेस के कब्जे वाली छिंदवाड़ा सीट पर भी पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सांसदों की सीटों पर पार्टी उम्मीदवार की तलाश कर रही है। वहीं, छिंदवाड़ा सीट को जीतने के लिए पार्टी रणनीति बनाकर आगे बढ़ रही है। 

इन सीटों पर पर्यवेक्षक हुए नियुक्त:-  छिंदवाड़ा- कैलाश विजयवर्गीय, विनोद गोटिया दमोह- जगदीश देवड़ा, आलोक संजर मुरैना- राजेन्द्र शुक्ल, हेमंत खंडेलवाल सीधी- अजय विश्नोई, संपतिया उईके जबलपुर- गोपाल भार्गव, इंदर सिंह परमार होशंगाबाद - राकेश सिंह, अर्चना चिटनिस

अफ्रीकी देश जाम्बिया में फैली बीमारी से 600 लोगों की मौत, भारत से भेजी गई मानवीय मदद

'दुनिया को विनाश से बचाने के लिए भारत को सक्षम बनना होगा', बोले मोहन भागवत

टूरिस्ट वीज़ा लेकर आए और करने लगे धर्मान्तरण, असम पुलिस ने दो विदेशियों को दबोचा

Related News