करेला की सब्जी पसंद नहीं इस नए अंदाज में बनाकर खाएंगे तो बार बार बनाएंगे, जाने रेसिपी

करेले की सब्जी कई लोगो को खाना पसंद नहीं होती है ऐसे में आज हम आपके साथ ऐसी रेसिपी शेयर करने जा रहे है जिसे एक बहार चखने के बाद आप बार बार खाना चाहेंगे , जी हाँ हम बात कर रहे है बेसन के करेले की रेसिपी , तो देर किस बायत की है आइये जानते है इसके रेसिपी के बारे में......

आवश्यक सामग्री

250 ग्राम करेला

2 बड़े चम्मच बेसन

1 कप लच्छों में कटा प्याज

1 छोटा चम्मच सरसों

2-3 साबूत लालमिर्च

1 छोटा चम्मच गरममसाला

1 छोटा चम्मच हल्दी

1 छोटा चम्मच लालमिर्च कुटी

थोड़ा सा तेल तलने के लिए

1-2 हरीमिर्चें

1 टमाटर

नमक स्वादानुसार.

बनाने का तरीकाकरेलों को धो कर और छील कर लंबाई में टुकड़े कर लें. एक पैन में पानी डाल उस में थोड़ा सा नमक व हलदी डाल कर करेलों को भिगो दें. एक पैन में 2 चम्मच तेल गरम कर सरसों भूनें. फिर बेसन डाल कर सुनहरा होने तक भूनें. प्याज के लच्छे डालें और नर्म होने तक पकाएं. टमाटर के टुकड़े काट कर इस में मिला दें. जब टमाटर कुछ गल जाएं तो थोड़ा सा पानी डाल कर कुछ देर के लिए ढक कर पकाएं. एक पैन में तेल गरम कर करेलों को पानी से निकाल कर गरम तेल में सुनहरा होने तक तलें. तले करेलों को बेसन में डाल कर अच्छी तरह मिलाएं. सारे मसाले मिक्स करें और कुछ देर ढक कर पकाएं और फिर गरमगरम परोसें.

सफ़ेद लहसुन से भी ज्यादा गुणकारी है काला लहसुन, नहीं जानते होंगे इसके ये गुण

कोरोना से जंग में मदद के लिए आई पेप्सिको इंडिया, उपलब्ध कराएगी टेस्ट किट और भोजन

घर पर बनाये रेस्टारेंट स्टाइल बैगन , जाने रेसिपी

Related News