इन तीन चीज़ों के बिना अधूरी मानी जाती है भोले बाबा की पूजा

हर साल आने वाली महाशिवरात्रि इस साल 4 मार्च को यानी आज है. ऐसे में कहते हैं इस दिन भागवान शिव और मां पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था इसलिए इस दिन भोलेनाथ और मां पार्वती की पूजा फलदाई होती है, तो चलिए शुरू करते हैं. कहते हैं भोलेनाथ को महाशिवरात्रि के दिन बहुत सी चीज़ों को चढ़ाना चाहिए लेकिन उन सभी में तीन चीज़ें बहुत ख़ास मानी जाती है. ऐसे में महाशिवरात्रि के दिन ऐसी कौन सी ख़ास चीज़ें हैं जो चढ़ानी चाहिए वह आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

* कहते हैं बेल पत्र का महादेव की पूजा में विशेष महत्व होता है भोलेनाथ को बेल पत्र चढ़ाना कन्याओं के कन्यादान का फल एक समान है तीन जन्मों के पापों के संहार के लिए त्रिनेत्ररूपी भगवान शिव को तीन पत्तियोंयुक्त बिल्व पत्र, जो सत्व-रज-तम का प्रतीक मानते हैं.

* इसी के साथ भोले बाबा को धतूरा चढ़ाना चाहिए जो एक जड़ी बूटी होती है भगवान श‌िव के पर चढ़े व‌िष के प्रभाव को दूर करने के ल‌िए धतूरा का प्रयोग क‌िया गया था इस कारण भगवान शिव को धतूरा बहुत प्रिय है महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को धतूरा अर्पित करने से अनेकों अनेक फल प्राप्त होने लगते हैं.

* कहते हैं भोले नाथ को गंगा का जल अर्पित करना चाहिए क्योंकि गंगा माता भगवान विष्णु के चरणों से प्रकट हुई है और भगवान शिव की जटा से धरती पर उतरी है इसलिए सभी नदियों में गंगा सबसे पवित्र नदी मानी जाती है भगवान शिव का गंगा जल से अभिषेक करने से मानसिक शांति और सुख मिल जाता है.

तस्वीरें : अलग-अलग जगहों पर इस कदर शिव के मंदिर में उमड़े भक्त

महाशिवरात्रि पर 'नमो' देंगे बाबा के भक्तों को बड़ा तोहफा, गुजरात में आज मंदिर की नींव

आज महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ से जरूर सीखे यह बातें

Related News