भिंड के शिक्षक ने नक़ल विरोधी गीत बनाया, 4 दिन में 8024 लोगो ने सुना

भिंड. स्टूडेंट्स नक़ल करके पास तो हो जाते है, मगर इस तरह पास होना उनके कोई काम नहीं आता. नक़ल का विरोध करने वाले सरकारी स्कूल के शिक्षक गगन शर्मा ने हाल ही में 'नकल के दाग को मिटाना है' गीत लिखा है. शिक्षक गगन शर्मा ने ग्वालियर में इस गीत को संगीत के साथ गाया और फेसबुक पर शेयर कर दिया.

बता दे कि फेसबुक पर गीत को सिर्फ 4 दिन में ही 8024 लोगों ने सुना है और 90 लोग शिक्षक के इस नकल विरोधी गीत को शेयर कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि अपने नकल विरोधी गीत को पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी स्कूल के बच्चो के गीत की थीम पर बनाया है, पेशावर के स्टूडेंट्स ने स्कूल पर आतंकी हमले के बाद 'मुझे दुश्मन के बच्चों को पढ़ाना है' गीत बनाया था.

वर्ष 2016 में कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने जिले में नकल विरोधी अभियान शुरू किया, तभी किसी ने व्हाट्सअप पर पेशावर के आर्मी स्कूली स्टूडेंट्स के लिए बनाया गया गीत अपलोड किया, जिससे प्रेरित होकर कलेक्टर ने उन्हें नकल विरोधी गीत को बनाने के लिए कहा. इस गीत को धुन के साथ आवाज इसी माह फरवरी में मिली है.

ये भी पढ़े 

अरे नकल में भी अक्ल की जरूरत पड़ती है कोई समझाओ इनको

प्राइवेट स्कूल बस पलटने से बच्चे और ड्रायवर घायल

निर्भया फण्ड के जरिए स्कूली छात्राओ को सिखाए जाएगे आत्मरक्षा के गुर

 

 

Related News