अब रायपुर से भानुप्रतापपुर सिर्फ 4 घंटे में पहुंच पाएंगे

आप यदि सड़क मार्ग के द्वारा रायपुर से भानुप्रतापपुर जाना चाहें तो आपको करीब डेढ़ सौ रुपए से भी अधिक लग जाते है. अब आपको इस यात्रा के लिए ट्रेन की सुविधा शनिवार से मिलने लगेगी. इस ट्रेन के शुरू होने से बस्तर के कई इलाकों तक जाना आसान होगा. भानुप्रतापपुर से कांकेर की दूरी करीब चालीसा किमी है. खबरों के अनुसार आजादी के बाद पहली बार भानुप्रतापपुर तक ट्रेन जाएगी. अभी रायपुर से दल्लीराजहरा और गुदुम के लिए  डीएमयू ट्रेन चल रही है.

गावं वालों को रेल यात्रा के लिए रेलवे प्रशासन प्रोत्साहित भी करेगा, रेल के लोकार्पण से पहले शनिवार को भानुप्रतापपुर स्टेशन में स्वास्थ्य शिविर  का आयोजन किया जाएगा. सुबह आठ से ग्यारह बजे तक भानुप्रतापपुर और आसपास के ग्रामीण इस स्वास्थ्य शिविर में अपनी जांच करा सकते हैं. निशुल्क तौर पर ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच के साथ ही दवा भी दी जायेगी.  इस हेल्थ कैंप में रायपुर मंडल अस्पताल के साथ ही रायपुर के कई अन्य अस्पतालों के डॉक्टर व विशेषज्ञ भी शामिल होंगे. ग्रामीणों को इस कैंप में सामान्य जांच अौर ब्लड टेस्ट के साथ उचित परामर्श दिया जाएगा. नई ट्रेन से नारायणपुर, कांकेर और जगदलपुर जैसे बड़े जिले के क्षेत्र तक पहुंच आसान हो जाएगी. रायपुर से भानुप्रतापपुर जाने के लिए अब मात्र 35 रुपए ही किराया देना होगा.

आखिर क्यों ट्रैन के आखिरी डब्बे में लगा होता है क्रॉस का निशान

झारखण्ड से उजागर हुआ 30 करोड़ का घोटाला

मालगाड़ी हुई बेपटरी

  

Related News