दुनियाभर के यूजर्स के लिए स्मार्टफोन में टॉप कैमरा आजकल एक जरुरी फीचर बन गया है, सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि आखिर सबसे अच्छा कैमरा किस मोबाइल का है? अगर आप एक सबसे बेस्ट टॉप कैमरा मोबाइल फ़ोन की खोज करते हैं, तो आपको एक बड़ी सूचि बाजार में नजर आ जाती है हालाँकि इस लिस्ट को, इस बड़ी फेहरिस्त को देखकर कोई भी कंफ्युस हो सकता है, लेकिन हम आपकी हर समस्या के लिए कोई न कोई उपाए लेकर आ ही जाते हैं, अब अगर आप बाजार में बहुत से कैमरा फोंस को देखकर परेशान हो रहे हैं, तो 2019 में इन स्मार्टफोन की क्वालिटी बहुत अच्छी रही है. स्मार्टफोन Huawei P30 Pro : में आपको 6.47 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) OLED डिस्प्ले आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 के साथ मिलती है. डिवाइस में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. Huawei P30 Pro में 8 जीबी रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं. डिवाइस में ऑक्टा-कोर किरिन 980 प्रोसेसर के साथ माली-जी76 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है. फोन Android 9 Pie पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर काम करता है. SPECIFICATION Screen Size : 6.47" (1080 X 2340) Camera : 40 + 20 + 8 + TOF | 32 MP RAM : 8GB Battery : 4200 mAh Operating system : Android Soc : HiSilicon Kirin 980 Processor : Octa Samsung Galaxy S10+ : में आपको 6.4-inch QHD+ डिस्प्ले 3040 x 1440 pixels रेसोल्यूशन के साथ मिलती है. सैमसंग का यह पहला डिवाइस है जो Infinity-O के साथ आता है.इसमें चौड़ा पंच होल कट फ्रंट में सेल्फी कैमरा के लिए दिया गया है. SPECIFICATION Screen Size : 6.4" (1440 X 3040) Camera : 12 + 12 + 16 | 10 + 8 MP RAM : 8GB Battery : 4100 mAh Operating system : Android Soc : Exynos 9820 Octa (8 nm) Processor : Octa iPhone XS Max : मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसमें कंपनी की ओर से एक ऐसे सेंसर को इस्तेमाल किया गया है, जो फोटो को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए काम करता है. इस डिवाइस से आप ज्यादा नेचुरल शॉट्स ले सकते हैं. SPECIFICATION Screen Size : 6.5" (1242 x 2688) Camera : 12 + 12 | 7 MP RAM : 4GB Battery : 3174 mAh Operating system : iOS Soc : Apple A12 Bionic Processor : Hexa Core वनप्लस 7 प्रो : को 14 मई 2019 में लॉन्च किया गया, OnePlus 7 Pro मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 855 चिपसेट मिलने वाला है, इसके अलावा फोन में आपको एक 12GB की रैम के साथ 256GB की स्टोरेज मिल रही है इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.67-inch की full AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, यह एक QHD+ पैनल है. फोन को DisplayMate की ओर से A+ रेटिंग दी गई है। इसके अलावा इसकी पिक्सेल डेंसिटी 516 ppi है. यह HDR10+ सर्टिफाइड भी है. इसके अलावा इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. ज्यादा रिफ्रेश रेट होने से एनीमेशन, नेविगेशन और विडियो प्लेबैक काफी स्मूद हो जाता है. SPECIFICATION Screen Size : 6.7" (3120 x 1440) Camera : 48 + 16 + 8 | 16 MP RAM : 6GB Battery : 4000 mAh Operating system : Android Soc : Qualcomm Snapdragon 855 Processor : Octa लॉन्च हुआ दमदार फीचर्स वाला यह स्मार्ट फ़ोन, जानें क्या है कीमत भारत में जल्द लॉन्च होगा Oppo का शानदार फीचर्स वाला फ़ोन, जाने क्या होगी कीमत Detel ने डी1 ने लॉन्च किए शानदार फीचर्स वाले फ़ोन, जानें क्या है इनकी कीमत