अगर उम्र है 30 के पार, तो करे ये ब्यूटी टिप्स का इस्तेमाल

अगर आप 30 के पर हो गयी है तो आज हम आपके लिए लेकर ए है बेहद ही जरुरी जानकारी जो आपके चेहरे को खूबसूरत और जवां रखने के लिए जरूरी है कि उसका अच्छे से ख्याल रखा जाए। जैसे कि मेकअप के इन उत्पादों को अपने पास जरूर रखें, क्योंकि अगर आप लापरवाही बरतेंगी तो चेहरे पर लाइन्स दिखने लगेंगी। यही कारण है कि समय से पहले ही आप बूढ़ी नजर आने लगती हैं। तो आइए जानते हैं वो कौन से मेकअप उत्पाद हैं जो तीस के बाद आपके मेकअप बॉक्स में जरूर होने चाहिए। 

ये बात ध्यान देने की है कि एक उम्र के बाद आंखो के नीचे काले गहरे नजर आने लगते हैं। अगर इनका ध्यान नहीं रखा गया तो समय से पहले ही चेहरे पर बुढ़ापा नजर आने लगता है। आप घर पर भी कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से भी इन काले घेरों को दूर कर सकते हैं। मेकअप करना अगर आपको पसंद है तो आपके पास एक अच्छा प्राइमर जरूर होना चाहिए। मेकअप के पहले प्राइमर को लगाने से चेहरे पर मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है। कंसीलर के इस्तेमाल से चेहरे पर हुए किसी भी तरह के दाग धब्बों और झाइयों को छुपाया जा सकता है। लिपस्टिक का चेहरे की सुंदरता में बहुत ही अहम रोल होता है। चेहरे की रंगत के हिसाब से चुने गए कलर का इस्तेमाल करने से ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। ऐसी लिपस्टिक का चुनाव करें जो लंबे समय तक टिकी रहे साथ ही होठों को नर्म और मुलायम रखे।

चेहरे की सुंदरता निखारे के लिए बनाये दालचीनी का ये फेसपैक

नवरात्री स्पेशल : गरबा में छाया मोदी- ट्रम्प का क्रेज, 370 धारा के बने टैटू

इस तरह पलाज़्ज़ो को करे स्टाइल, देगा डिफ़्फेरेंट लुक

Related News