हिमाचल में लगातार बढ़ रहा भालू का प्रकोप अब भेड़पालक पर किया हमला

शिमला : प्रदेश में भालूओं के हमले लगातार बढ़ते जा रहे है एक बार फिर झटिंगरी के साथ लगते सारचनाला के पास भालू ने भेड़पालक पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। हमले में भेड़पालक बुरी तरह जख्मी हुआ है। इसके मुंह और सिर पर काफी चोटें आई हैं। घायल भेड़पालक को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर पहुंचाया गया।

नए साल से टूरिस्ट वीजा दे सकता है सऊदी अरब

भाग कर बचाई जान

प्राप्त जानकारी अनुसार युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार जिल्हण गांव का भेड़पालक नागपाल पुत्र छांगा राम सारचनाला के पास शनिवार सुबह करीब दस बजे भेड़-बकरियां चरा रहा था। घात लगा कर बैठे भालू ने नागपाल पर अचानक हमला कर दिया। नागपाल के साथ गांव का एक अन्य युवक भी भेड़-बकरियां चराने आया था। उसने भाग कर जान बचाई।

एक्सीडेंट में तबाह हुए परिवार को मिला एक करोड़ का मुआवजा

युवक की हालत गंभीर

ग्रामीणों ने बताया युवक ने पूरी घटना की सूचना आसपास के ग्रामीणों को दी। जख्मी भेड़पालक को 108 एंबुलेंस से सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए टांडा रेफर कर दिया।

बैंक ऑफ़ इंडिया में इतने करोड़ का निवेश करेगी सरकार

33.5 करोड़ जनधन खाते खोले गए जिनमें से सक्रिय केवल 25.6

साल 2019 के पहले महीने में ही शादी के बंधन में बंध जाएगा यह टीवी कपल

Related News