BCCI की शीर्ष परिषद की बैठक आज, फंडिंग भी बड़ा एजेंडा

बीसीसीआई की रविवार यानी 16 फरवरी 2020 को यहां होने वाली शीर्ष परिषद की बैठक में 2020-21 घरेलू सत्र के लिए कैलेंडर पर फैसला करना, आचरण अधिकारी की नियुक्ति और क्रिकेटरों के संघ (आईसीए) के लिए फंड का आवंटन एजेंडे में शामिल होगा. 

जानकारी के अनुसार न्यायमूर्ति डीके जैन को पिछले साल फरवरी में बीसीसीआई का पहला लोकपाल नियुक्त किया गया था और इसके बाद वह इसके आचरण अधिकारी के रूप में दोहरी भूमिका निभाने लगे और उन्होंने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और कपिल देव के विरुद्ध हितों के टकराव संबंधित आरोपों का निपटारा किया. यह देखना होगा कि जैन को इसी जिम्मेदारी के लिए बरकरार रखा जायेगा या फिर सौरव गांगुली की अगुआई वाला बोर्ड नई नियुक्ति करेगा.

बता दें कि नौ सदस्यीय परिषद के लिए एक और मुद्दा एजेंडे में शामिल होगा और वो आईसीए को फंड जारी करना है जो उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त लोढा पैनल की सिफारिशों के मुताबिक बना भारत का पहला खिलाड़ी संघ है.

Women T20 World Cup: इस दिन से शुरू होगा विश्व कप, जानिए भारत का पूरा शेड्यूल

इंग्लैंड ने जीता दूसरा T-20, आखिरी गेंद में समाप्त हुआ मैच

पांचवी बेटी की पिता बने शाहीद अफरीदी, अपनी आत्मकथा में 'बेटियों' के लिए कह चुके हैं ये बात

Related News