आजमगढ़ में देर रात तक होता रहा बार बालाओं का डांस, जमकर उड़ीं कोरोना नियमों की धज्जियाँ

आजमगढ़: सरकार द्वारा तमाम गाइडलाइन और जागरूकता के ऊपर करोड़ों-अरबों रुपये खर्च किए जा रहे हैं. लेकिन उसका नतीजा क्या निकल रहा है, इसका जीता जागता उदाहरण यूपी के आजमगढ़ में देखने को म‍िला है. यहां कोरोना गाइडलाइन की धज्जियाँ उड़ाते हुए डीजे पर देर रात तक बार बालाओं का डांस होता रहा जिसे देखने के लिए भारी भीड़ जुटी.  

आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना इलाके में एक कार्यक्रम के दौरान देर रात तक बार बालाओं का डांस चलता रहा और उसमें डीजे की धुन पर फूहड़ नृत्य चलता रहा. एक-दो नहीं बल्‍क‍ि आधा दर्जन से अधिक बार बालाओं का डांस देर रात तक डीजे और लाउडस्पीकर के म्यूजिक में चलता रहा. कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते हुए पूरी भीड़ बिना किसी मास्क और बिना सोशल डिस्टन्सिंग के ऐसी बैठी थी, जैसे उन्हें कोरोना महामारी की कोई परवाह भी नहीं.

इस पूरे मामले पर न ही वहां स्थानीय पुलिस और ना ही कोई उसे रोकने वाला ही नज़र आया. ऐसे में सवाल भी यही उठता है कि इस तरह के आयोजन और प्रायोजन की अनुमति कौन देता है? क्या इस तरह के आयोजनों पर कोई रोक लगाने और उन्हें इस भयंकर कोरोना जैसी बीमारी का जरा सा भी भय नहीं.

एयरटेल ने भारती इंफ्राटेल में खरीदी 4.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी

RBI MPC बैठक: शुक्रवार को नहीं है रेपो दर बदलने की संभावना

सेंसेक्स-निफ्टी के कारोबार में तेजी, बैंकिंग शेयरों का रहा ये हाल

 

Related News