भारत से कोरोना वैक्सीन की 3 करोड़ डोज़ खरीदेगा बांग्लादेश, 6 माह तक दी जाएगी 50 लाख खुराक

ढाका: बांग्लादेश ने गुरुवार को भारत से कोरोना की यूरोपीय दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित कोविशल्ड वैक्सीन की तीन करोड़ डोज़ की खरीद को स्वीकृति दे दी है। कोविशल्ड के नाम की इस वैक्सीन को सीरम इंस्टिड्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने विकसित किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश ड्रग रेगुलेटर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (DGDA) ने भारत से कोरोना वैक्सीन के इम्पोर्ट और वितरण के लिए बेमेस्को फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड को अधिकृत किया है।

प्रथम चरण के शुरुआती छह महीनों में बेक्सिमको हर महीने 50 लाख वैक्सीन खुराक खरीदेगा। DGDA के उप निदेशक एमडी सलाउद्दीन ने कहा है कि बेमेस्को फार्मा अब हिंदुस्तान से कोरोना वैक्सीन का इम्पोर्ट और वितरण कर सकती है। कंपनी पहले सरकार की जरूरतों को पूरा करने के लिए वैक्सीन की आपूर्ति करेगी। इसके बाद यह सरकार द्वारा अनुमोदित प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन की आपूर्ति कर सकती है। 

इससे पहले सोमवार को, बांग्लादेश सरकार ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल पर नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NoC) जारी कर दिया था। ब्रिटेन द्वारा बुधवार को वैक्सीन को अधिकृत करने के बाद, भारत के ड्रग रेगुलेटर ने शुक्रवार को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए वैक्सीन को स्वीकृति दी।

दिसंबर में एक साल के उच्च स्तर पर पहुंची भारत के ईंधन की मांग

मुकेश अंबानी को लगा बड़ा झटका, नहीं रहे दुनिया के सबसे 10वें अमीर शख्स

मात्र 1299 रुपये में हवाई सफर का मौका दे रही Vistara, आज रात तक ही है सेल

Related News