रेप, सेक्‍शुअल मॉलेस्‍टेशन, भ्रूण हत्या को बैन करें -रेणुका शहाणे

पद्मावत फिल्‍म पर देश भर में बवाल मचा हुआ है. जगह जगह विरोध प्रदर्श हो रहे है. इसी बीच एक्‍ट्रेस रेणुका शहाणे ने इसका कड़ा विरोध करते हुए अपने फेसबुक पर एक पोस्‍ट की है, जिसमें उन्‍होंने पद्मावत बैन करने की बजाय महिलाओं के साथ होने वाले रेप, सेक्‍शुअल मॉलेस्‍टेशन, भ्रूण हत्या पर बैन लगाने का संदेश दिया है. रेणुका का ये सन्देश तस्वीरों के जरिये लोगो तक पंहुचा है. पहली तस्‍वीर में वो पद्मावत बैन के पोस्‍टर पर रेड क्रॉस दिखाया है. वहीं दूसरी तस्‍वीरों में वो खुद रेप, सेक्‍शुअल मॉलेस्‍टेशन, भ्रूण हत्या पर बैन लगाने के संदेश लिखे पोस्‍टर हाथ में लिए खड़ी हैं. पोस्‍ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है.

इसी के साथ देश भर में खास कर गुजरात के कई बड़े शहरो से पद्मावती के विरोध की खबरे आ रही है. करणी सेना का विरोध जारी है. 25 जनवरी को देशभर में भंसाली की फिल्म पद्मावत को रिलीज़ होना है. देश भर में करणी सेना और दूसरे संगठन हिंसक हो गए गई. राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में फिल्म पद्मावत के विरोध का मामला सामने आया है. कुरुक्षेत्र के मॉल में अज्ञात लोगों ने फायरिंग और तोड़फोड़ की. हरियाणा में मंत्री अनिल विज एक तरफ थिएटरों को पद्मावत दिखाने के लिए सुरक्षा देने को तैयार हैं. करणी सेना के लोग गुडगांव के थि‍एटर मालिकों को पर्चे बांटकर धमकी दे रहे है.

दून में रिलीज़ के एक दिन पहले होगी 'पद्मावत' की स्पेशल स्क्रीनिंग

पद्मावत पर जारी है बवाल यातायात सेवाएं ठप

2018 की ब्लॉकबस्टर मूवी हो सकती है पद्मावत

 

Related News