बजाज ने घटाई बजाजCT100 100-सीसी की कीमत

दिल्ली: मोटर बाइक कंपनी बजाज ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक CT100 के दामों में भारी कटौती की है.  कंपनी ने फिर से अपनी इस एंट्री लेवल मोटरसाइकल सेगमेंट के दामों में बदलाव कर द‍िया है. बजाज की CT100 100-सीसी की कीमत अब  30,714 रुपए एक्‍स-शोरूम द‍िल्‍ली कर दी गई है.

 

बता दें की  बजाज ऑटो के प्रेजिडेंट केव‍िन ने कहा, 'हमने CT100 के दाम में 3000 से 3500 तक की ग‍िरावट की है. यह मुख्‍य तौर पर हमने मार्केट को देखते हुए किया है और जब यह पूरा हो जाएगा तो दोबारा प्राइस पर गौर करने का भी ऑप्‍शन रहेगा.  बजाज CT100 इस समय 3 वेर‍िएंट्स में उपलब्‍ध है.

 

बजाज सिटी 100बी बाइक में ट्रेक्डटेल लैंप के साथ राउंड हेडलाइट का इस्तेमाल किया गया है रियर पैनल और सीट में थोड़ा सा बदलाव किया गया है रियर में लगैज कैरियर उपलब्ध है नई बजाज सीटी 100बी का मुकाबला हीरो एचएफ-डिलक्स, टीवीएस स्टार सिटी प्लास, होंडा ड्रिम नियो जैसे बाइक से है. इसमें सिंगल सिंलेडर, 4 स्ट्रोक, 99.27 सीसी इंजन लगा है जो 8.2 बीएचपी का पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क देने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि नई बजाज बाइक 90 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है.

अमिताभ के बच्चों को ऑटोग्राफ देकर जैकी को लगा था कि वह अब फेमस हो चुके हैं

कारें महँगी हो रही है, कारण जानिए

BMW की भारत में नई लक्ज़री पेशकश

 

Related News