इंदौर जिले में औसत वर्षा का आकड़ा एक हजार मी.मी के पार

इंदौर/ब्यूरो।  जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक गत वर्ष हुई वर्षा की तुलना में आज दिनांक तक 325.1 मिलीमीटर (लगभग 13 इंच) अधिक औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में इस वर्ष अब तक 1011.7 मिलीमीटर (लगभग 40 इंच) औसत वर्षा हुई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिले में 686.6 मिलीमीटर (27 इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई थी।   भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के इंदौर क्षेत्र में 1178.3 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 914 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 1005.9 मिलीमीटर, देपालपुर में 1107.7 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 852.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

 गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के इंदौर क्षेत्र में 736.9 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 637.1 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 678.2 मिलीमीटर, देपालपुर में 678 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 703 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।

अग्निवीर भर्ती में पकड़ाया फर्जी आवेदक, सत्यापन के दौरान हुआ खुलासा

मुख्यमंत्री ने सैलाना में जनसभा को किया सम्बोधित, गिनाई सरकार की उपलब्धियां

वाहन अनिंयत्रित होकर सड़क किनारे पहुंचा, स्कूली छात्राओं को आई गंभीर चोट

Related News