75 की उम्र में इस महिला को बनवाना पड़ा ड्राइविंग लाइसेंस, जानें वजह

ड्राइविंग लाइसेंस हर किसी के लिए जरुरी होता है जिसे लोग गाड़ी के समय ही बनवा लेते हैं. लेकिन एक महिला ने ये अधेड़ उम्र में बनवाया है. बता दें, एक महिला को ऐसी जरूरत पड़ गई कि उसे 75 की उम्र में लाइसेंस बनवाना पड़ा. बात ये है कि अपनी बहन को अस्पताल ले जाने के लिए पिलबरा क्षेत्र के हेडलैंड में रहने वाली 75 साल की विन्नी सैम्पी ने खुद का ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) बनवाया है. जानते हैं इस महिला के बारे में. 

इस महिला के बारे में सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. बहन को अस्पताल ले जाने के लिए विन्नी सैम्पी को लाइसेंस बनवाना पड़ा. लाइसेंस दिलवाने में मदद करने वाली एक गैर लाभकारी संस्था ब्लडवुड ट्री एसोशिएशन ने सोशल मीडिया पर विन्नी की स्टोरी पोस्ट की है. फेसबुक पोस्ट में एसोशिएशन ने लिखा, 'लाइसेंस हासिल करने के बाद अब विन्नी अपनी बड़ी बहन को रेगुलर चेकअप के लिए डॉक्टर (Doctor) के पास, शॉपिंग कराने और बीच पर ले जाने में सक्षम है. अहम यह है कि इस उम्र में भी वह किसी से न तो लिफ्ट मांगती हैं और न ही टैक्सी (Taxi) लेती हैं. उन्होंने 75 की उम्र तक कभी कंम्प्यूटर इस्तेमाल नहीं किया, लेकिन लाइसेंस का टेस्ट कंप्यूटर (Computer) से भी दिया. हालांकि, जिस दिन उनका ड्राइविंग टेस्ट (Driving Test) था, वह काफी नर्वस थीं, लेकिन कुछ देर चैटिंग करने के बाद सामान्य हो गईं.'

वहीं  विन्नी ने एसोशिएन का आभार माना है जिसने उन्हें लाइसेंस दिलाने बहुत मदद की. ब्लडवुड ट्री एसोशिएशन की ड्राइविंग निर्देशक तान्या होममैन ने कहा, 'लाइसेंस लेने वालों में विन्नी सबसे उम्र दराज कैंडिडेट थीं.' 

Video : 'वीरू सहस्त्र बुद्धि' की तरह ही दोनों हाथ से लिख सकती है ये बच्ची

लोगों में मचा हड़कंप जब देख लिया 3 फीट लंबा सफेद कोबरा

Related News